भारतीय टीम ने अपनी चौथी पारी में 121 रन के आसान लक्ष्य को पाँचवें दिन हासिल कर लिया। केएल राहुल ने एक छोर से टिककर बल्लेबाजी की और अपनी दूसरी पारी में नाबाद 58 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। उनके बल्ले से ही विनिंग चौका भी निकला।
स्पोर्ट्स न्यूज़: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। केएल राहुल ने दूसरी पारी में नाबाद 58 रन बनाए और जीत का विनिंग चौका जड़ा। कप्तान शुभमन गिल ने टीम के शानदार प्रदर्शन पर गर्व व्यक्त किया और फॉलो-ऑन देने के फैसले पर अपने विचार साझा किए।
भारत ने आसान जीत दर्ज की
भारत ने अपनी चौथी पारी में निर्धारित 121 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल किया। केएल राहुल ने दूसरी पारी में नाबाद 58 रन बनाए और साई सुदर्शन ने 39 रन का योगदान दिया। इससे पहले भारत ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को एक पारी और 140 रन से धूल चटा दी थी। दिल्ली टेस्ट में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 518/2 रन का विशाल स्कोर बनाया, जबकि वेस्टइंडीज की पहली पारी 248 रनों पर सिमट गई। इसके बाद कप्तान शुभमन गिल ने फॉलो-ऑन देने का फैसला किया, जिसे लेकर पहले बवाल हुआ, लेकिन अंततः टीम ने शानदार जीत दर्ज की।
फॉलो-ऑन पर गिल का बयान
भारत के कप्तान शुभमन गिल ने कहा, “मेरे लिए यह गर्व की बात है कि मैंने घर में पहली बार टेस्ट सीरीज की कप्तानी की। टीम ने जिस तरह से प्रदर्शन किया, उससे मैं बहुत खुश हूं। फॉलो-ऑन देने का निर्णय लिया गया था, लेकिन वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की। मुझे लगता है कि बतौर कप्तान मैंने सही निर्णय लिया। जब मैं क्रीज पर उतरता हूं, तो केवल बल्लेबाजी पर ध्यान देता हूं। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए हमारी टीम पूरी तरह तैयार है।”
गिल ने ट्रॉफी लेने के बाद अपने टीम के साथियों के पास जाकर एन जगदीसन और रेड्डी को ट्रॉफी सौंपी, जिसे उन्होंने गर्व के साथ उठाया। दिल्ली टेस्ट में फॉलो-ऑन का निर्णय काफी चर्चा में रहा। पहली पारी में वेस्टइंडीज को 248 रनों पर आउट करने के बाद भारतीय कप्तान ने फॉलो-ऑन देने का निर्णय लिया। इस फैसले पर फैंस ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई।
दूसरी पारी में वेस्टइंडीज ने शानदार वापसी की। शाई होप और जॉन कैम्पबेल ने 177 रनों की साझेदारी कर टीम को मुश्किल हालात से बाहर निकाला और जीत की उम्मीद जगा दी। इसके बावजूद भारत ने अंत में मैच को 7 विकेट से अपने नाम किया।