पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच इस वक्त गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान के स्पिनर नौमान अली ने अपने शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन से अफ्रीकी बल्लेबाजों को बैकफुट पर रख दिया।
स्पोर्ट्स न्यूज़: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान के स्पिनर नौमान अली (Nauman Ali) ने कमाल कर दिया। 39 साल के इस अनुभवी खिलाड़ी ने अपनी पहली पारी में अफ्रीकी बल्लेबाजों को धूल चटा दी और 35 ओवर में केवल 116 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए। इस प्रदर्शन के साथ ही उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में छह विकेट हॉल लेने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
इस उपलब्धि से पहले यह रिकॉर्ड भारतीय स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) के पास था। अश्विन ने 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ छह विकेट हॉल हासिल किया था, उस समय उनकी उम्र 38 साल और 2 दिन थी। वहीं, नौमान अली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह कारनामा 39 साल और 5 दिन की उम्र में किया, जिससे उन्होंने अश्विन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। गौरतलब है कि अश्विन अब इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।
टेस्ट फॉर्मेट में नौमान अली का शानदार रिकॉर्ड
नौमान अली पाकिस्तान की टेस्ट टीम का अहम हिस्सा बन चुके हैं। जुलाई 2023 से अब तक उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 52 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका औसत 15.21 का रहा। कुल मिलाकर, टेस्ट क्रिकेट में नौमान अली ने 19 मैचों में 83 विकेट चटकाए हैं, जिसमें उनका औसत 24.75 और इकॉनमी रेट 3.01 रहा है।पहले क्लास क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन कमाल का रहा है।
123 फर्स्ट क्लास मैचों में नौमान अली ने कुल 434 विकेट लिए हैं, जिससे उनका रिकॉर्ड शानदार माना जाता है। विशेषज्ञों का कहना है कि नौमान अली की अनुभव और रणनीति ने उन्हें स्पिन गेंदबाजी में अलग मुकाम दिलाया है।
लाहौर टेस्ट: पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका
पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के सामने 277 रनों का लक्ष्य रखा है। तीसरे दिन तक खेल का हाल कुछ इस प्रकार है:
- पाकिस्तान की पहली पारी: 378 रन
- साउथ अफ्रीका की पहली पारी: 269 रन
- पाकिस्तान की दूसरी पारी: 167 रन
इससे पहले पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 269 रनों पर सीमित किया था। फिर नौमान अली के शानदार प्रदर्शन ने अफ्रीकी बल्लेबाजों की वापसी को रोक दिया और पाकिस्तान को तीसरे दिन तक मुकाबले में बढ़त दिलाई।