महिला वनडे वर्ल्ड कप का 14वां मैच साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच रोमांचक अंदाज में खेला गया। बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 232 रन बनाए थे।
स्पोर्ट्स न्यूज़: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 14वां मुकाबला साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेला गया, जिसने दर्शकों को आखिरी ओवर तक बांधे रखा। इस रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट से जीत दर्ज की और टूर्नामेंट में अपनी जीत की हैट्रिक पूरी की। यह मुकाबला न सिर्फ रोमांच से भरा था, बल्कि दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी शानदार पारियों से खेल को यादगार बना दिया।
बांग्लादेश ने रखी मजबूत चुनौती, स्कोरबोर्ड पर लगाए 232 रन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज रुबया हैदर और शर्मिन अख्तर ने टीम को ठोस शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की। रुबया हैदर 25 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि फरजाना हक ने 30 रन का योगदान दिया।कप्तान निगर सुल्ताना ने 32 रन की पारी खेली, लेकिन टीम के लिए सबसे अहम योगदान शर्मिन अख्तर और शोरना अख्तर ने दिया।
शर्मिन अख्तर ने 77 गेंदों पर शानदार 50 रन की पारी खेली, जबकि शोरना अख्तर ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 35 गेंदों में 51 रन जड़े। उनकी इस पारी में चौकों और छक्कों की बरसात देखने को मिली। अंतिम ओवरों में रितु मोनी ने भी तेजतर्रार पारी खेली और सिर्फ 8 गेंदों पर 19 रन बनाकर नाबाद लौटीं। इन शानदार पारियों की बदौलत बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 232 रन बनाए।
साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी की बात करें तो नॉनकुलुलेको म्लाबा सबसे सफल गेंदबाज रहीं, जिन्होंने 2 विकेट अपने नाम किए। क्लोई ट्रेयोन और नादिने क्लार्क ने भी 1-1 विकेट लेकर बांग्लादेश को बड़े स्कोर से रोकने में अहम भूमिका निभाई।
साउथ अफ्रीका की खराब शुरुआत के बाद कैप्प और ट्रेयोन ने संभाली पारी
233 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। ओपनर तैजमिन ब्रिट्स बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं। हालांकि लौरा वॉल्वार्ट और अनेक बॉश ने दूसरे विकेट के लिए 55 रन की अहम साझेदारी की और टीम को स्थिरता दी। लेकिन जल्द ही वॉल्वार्ट 29 रन बनाकर आउट हुईं और इसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई। साउथ अफ्रीका ने महज 78 रन के स्कोर तक अपने 5 विकेट गंवा दिए। उस वक्त बांग्लादेश की जीत लगभग तय मानी जा रही थी।
इसी मुश्किल घड़ी में मरिजेन कैप्प और क्लोई ट्रेयोन ने मिलकर शानदार साझेदारी की। दोनों ने सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया। कैप्प ने 71 गेंदों पर 56 रन बनाए, जबकि ट्रेयोन ने जिम्मेदारी भरी पारी खेलते हुए 62 रन की शानदार पारी खेली। मैच के अंतिम ओवरों में जब साउथ अफ्रीका को रन गति बढ़ानी थी, तब नादिने क्लार्क ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए केवल 29 गेंदों में 37 रन की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचा दिया। साउथ अफ्रीका ने यह लक्ष्य 49.3 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल किया।