रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 19 लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। जहां शो के कंटेस्टेंट्स अक्सर अपने विवादित बर्ताव और हरकतों की वजह से हेडलाइन में रहते हैं, वहीं वीकेंड का वार में मेजबान सलमान खान हमेशा लाइमलाइट चुरा लेते हैं।
एंटरटेनमेंट न्यूज़: भारत के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 इस समय सुर्खियों में केवल अपने कंटेस्टेंट्स और सलमान खान की वजह से नहीं, बल्कि कानूनी विवाद के कारण भी चर्चा में हैं। शो के मेकर्स एंडेमोल शाइन इंडिया और बनिजय पर हाल ही में दो गानों के बिना लाइसेंस इस्तेमाल करने के आरोप में 2 करोड़ रुपये का मुकदमा दर्ज किया गया है।
विवाद की वजह
भारत की सबसे पुरानी कॉपीराइट लाइसेंसिंग संस्था फोनोग्राफिक परफॉर्मेंस लिमिटेड (PPL) ने शो के प्रोडक्शन हाउस को कानूनी नोटिस भेजा है। नोटिस में दावा किया गया है कि बिग बॉस 19 के 11वें एपिसोड में फिल्म अग्निपथ के गाने “चिकनी चमेली” और “गोरी तेरी प्यार में धत तेरी की” का उपयोग बिना अनुमति के किया गया।
पीपीएल का कहना है कि इन गानों का सार्वजनिक प्रदर्शन और टेलिविजन पर प्रसारण करने का अधिकार केवल उनके पास है, जबकि मेकर्स ने सोनी म्यूजिक इंडिया से अनुमति लिए बिना गानों का उपयोग किया। नोटिस 19 सितंबर को वकील हितेन अजय वासन के माध्यम से जारी किया गया और इसमें प्रोडक्शन हाउस के निदेशक थॉमस गौसेट, निकोलस चजारैन और दीपक धर को जिम्मेदार ठहराया गया है।
कानूनी कार्रवाई और हर्जाना
पीपीएल ने प्रोडक्शन हाउस को 2 करोड़ रुपये के हर्जाने और लाइसेंस शुल्क का भुगतान करने का आदेश दिया है। साथ ही, नोटिस में यह भी कहा गया है कि बिना अनुमति के गानों के किसी भी सार्वजनिक प्रदर्शन पर रोक लगाई जा सकती है। संस्था ने यह कदम शो के मेकर्स पर दबाव बनाने के लिए उठाया है ताकि भविष्य में ऐसा उल्लंघन न हो।
मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार, अगर गानों का उपयोग जानबूझकर किया गया माना गया तो इसे गंभीर उल्लंघन माना जाएगा और इसके लिए अतिरिक्त जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
बिग बॉस 19 का बजट
इस विवाद के बीच, शो के इस सीजन का बजट भी चर्चा में है। रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान को हर वीकेंड वार एपिसोड के लिए 8 से 10 करोड़ रुपये मिल रहे हैं। शो कुल 15 हफ्तों तक चलेगा और सलमान की कुल फीस लगभग 120-150 करोड़ रुपये बताई जा रही है। बिग बॉस 19 का यह सीजन पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर और डेढ़ घंटे बाद कलर्स टीवी पर प्रसारित होता है। इस साल पिछले सीजन की तुलना में बजट कम बताया जा रहा है, लेकिन विवादों और कंटेस्टेंट्स की बढ़ती लोकप्रियता के कारण शो सुर्खियों में बना हुआ है।