Columbus

नेशनल अवॉर्ड जीतने पर कमल हासन ने दी नन्ही त्रिशा को बधाई, कहा- 'तुमने मेरा रिकॉर्ड तोड़ डाला'

नेशनल अवॉर्ड जीतने पर कमल हासन ने दी नन्ही त्रिशा को बधाई, कहा- 'तुमने मेरा रिकॉर्ड तोड़ डाला'

71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में साल 2023 की फिल्म 'नाल 2' के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने वाली नन्ही अदाकारा त्रिशा थोसर को दिग्गज अभिनेता कमल हासन ने बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर अपनी खुशी जाहिर की और त्रिशा को शाबाशी दी।

एंटरटेनमेंट न्यूज़: 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में नन्ही अदाकारा त्रिशा थोसर ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। फिल्म ‘नाल 2’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीतकर त्रिशा ने महान अभिनेता कमल हासन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस अद्भुत उपलब्धि पर कमल हासन ने सोशल मीडिया के माध्यम से त्रिशा को बधाई दी और उनकी तारीफ की।

कमल हासन की प्रतिक्रिया

कमल हासन ने अपने एक्स (X) अकाउंट पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा, प्यारी त्रिशा थोसर, मेरी तरफ से खूब-खूब बधाई। आपने मेरा रिकॉर्ड तोड़ दिया है, क्योंकि जब मुझे अपना पहला पुरस्कार मिला था, तब मैं केवल छह साल का था। बहुत बढ़िया मैडम। अपनी बेमिसाल प्रतिभा पर काम करती रहिए। घर के बड़ों को मेरी तरफ से बहुत-बहुत बधाई।

कमल हासन ने अपने पोस्ट में यह भी बताया कि त्रिशा की यह उपलब्धि उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने नन्ही अदाकारा की मासूमियत और प्रतिभा की प्रशंसा की।

त्रिशा थोसर का अद्भुत रिकॉर्ड

राज कमल फिल्म्स के एक्स अकाउंट से साझा किए गए वीडियो में कमल हासन त्रिशा से फोन पर बातचीत करते नजर आए। वीडियो में कमल हासन नन्ही त्रिशा को उनकी सफलता पर बधाई देते हैं और उनके आगामी प्रोजेक्ट्स के बारे में सवाल करते हैं। वहीं त्रिशा मासूमियत भरे अंदाज में कमल हासन को जवाब देती हैं और उनके शुभकामनों के लिए आभार व्यक्त करती हैं।

त्रिशा थोसर ने सिर्फ चार साल की उम्र में यह प्रतिष्ठित पुरस्कार अपने नाम कर लिया है। यह उपलब्धि उन्हें कमल हासन जैसी महान हस्तियों के रिकॉर्ड के बराबर ला देती है। कमल हासन ने अपना पहला नेशनल अवॉर्ड छह वर्ष की आयु में जीता था, जबकि त्रिशा ने इससे भी पहले इसे हासिल कर रिकॉर्ड तोड़ दिया।

Leave a comment