Columbus

Bigg Boss 19: फरहाना भट्ट के बाद नेहल चुडासमा को मिली सत्ता, क्या बढ़ेगा घर का ड्रामा?

Bigg Boss 19: फरहाना भट्ट के बाद नेहल चुडासमा को मिली सत्ता, क्या बढ़ेगा घर का ड्रामा?

विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 में नया मोड़ देखने को मिल रहा है। फरहाना भट्ट के बाद अब घर की कमान नेहल चुडासमा के हाथ में आ गई है। बिग बॉस के इस सीजन में अब तक चार कंटेस्टेंट्स कैप्टन बन चुके हैं, जिसमें फरहाना के हाथ में दो बार सत्ता रही। 

एंटरटेनमेंट न्यूज़: विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 (Bigg Boss 19) में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। पिछले दो हफ्तों से बिग बॉस की कमान फरहाना भट्ट (Farhana Bhatt) के हाथ में थी, लेकिन अब शो में एक नए कंटेस्टेंट के प्रवेश से हलचल बढ़ने वाली है। सलमान खान के होस्ट किए इस शो में पिछले हफ्ते चार कंटेस्टेंट्स कैप्टेंसी के लिए दावेदारी पेश कर चुके थे। इन दावेदारों में तान्या मित्तल (Tanya Mittal), नेहल चुडासमा (Nehal Chudasama), शहबाज बडेशा और अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) शामिल थे।

बिग बॉस 19 में कैप्टेंसी का ड्रामा

शो के नवीनतम कैप्टेंसी टास्क के दौरान काफी तनाव और भिड़ंत देखने को मिली। पिछले हफ्ते चार कंटेस्टेंट्स – तान्या मित्तल, नेहल चुडासमा, शहबाज बडेशा और अशनूर कौर – कैप्टेंसी के दावेदार बने। इस टास्क के प्रोमो में दिखाया गया कि नीलम और नेहल के बीच भिड़ंत हो गई, वहीं मालती और फरहाना भी टास्क के दौरान आमने-सामने आ गईं।

हालांकि, इस टास्क से सीधे तौर पर नया कैप्टन नहीं चुना गया। बिग बॉस 19 में कैप्टन का चयन वोटिंग ट्रेंड के आधार पर होगा। जिस कंटेस्टेंट को सबसे कम वोट मिलेंगे, वही कैप्टन बनेगी। अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को यह भी दिखाया जाएगा कि एक्स कैप्टन्स एसेंबली रूम में वोटिंग के लिए मौजूद नहीं होंगे।

नया कैप्टन कौन बना?

एसेंबली रूम में वोटिंग के बाद नेहल चुडासमा को सबसे कम वोट मिले और इस तरह उन्होंने बिग बॉस 19 के घर की सत्ता संभाली। वोटिंग के दौरान तान्या मित्तल ने फरहाना को वोटिंग से बाहर रखा, अशनूर ने अमाल को, शहबाज ने अभिषेक को और नेहल ने मालती को। हालांकि सबसे ज्यादा वोट तान्या मित्तल को मिले, लेकिन कम वोट पाने वाली नेहल अब नए कैप्टन के रूप में घर की कमान संभालेंगी।

नेहल चुडासमा को घर में कई कंटेस्टेंट्स के साथ झगड़े का सामना करना पड़ा है। अब जब उन्होंने कैप्टन की भूमिका निभानी शुरू की है, तो यह देखना होगा कि तान्या मित्तल के साथ उनकी नोकझोंक रहती है या वे कामकाज के लिहाज से मिल-जुलकर घर के नियमों और जिम्मेदारियों को निभाती हैं। बताया जा रहा है कि नेहल की तान्या के साथ के रिश्ते में अब 36 का आंकड़ा कायम है, यानी दोनों के बीच पहले से कुछ खटास है। नए कैप्टन बनने के बाद घर में ड्रामा बढ़ सकता है या फिर रणनीति के तहत टीमवर्क देखने को मिल सकता है।

अगले एपिसोड में दर्शकों को नेहल का कैप्टन के रूप में पहला प्रदर्शन देखने को मिलेगा। इसके साथ ही घर के अन्य कंटेस्टेंट्स की प्रतिक्रियाएं और नए कैप्टन के फैसलों से उत्पन्न होने वाले घरेलू ड्रामा को भी प्रमुखता से दिखाया जाएगा।

Leave a comment