टीवी का सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ अपने पहले ही हफ्ते से सुर्खियों में छाया हुआ है। इस सीज़न में दर्शकों को शुरू से ही ड्रामा, गुस्सा, इमोशन और तगड़े ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान ने ‘वीकेंड का वार’ को बेहद खास बना दिया।
एंटरटेनमेंट: ‘बिग बॉस 19’ का पहला हफ्ता पूरी तरह से ड्रामा और सरप्राइज़ से भरा रहा। खाने-पीने से लेकर जिम्मेदारियों तक पर कंटेस्टेंट्स के बीच गरमा-गरम बहस देखने को मिली। वीकेंड का वार में सलमान खान ने हमेशा की तरह अपने चटपटे अंदाज से कंटेस्टेंट्स को आईना दिखाया और अपनी मस्तीभरी बातों से माहौल को भी हल्का किया।
वहीं, 31 अगस्त के एपिसोड में दर्शकों को लगा था कि नामित सात कंटेस्टेंट्स में से कोई एक घर से बाहर जाएगा, लेकिन आखिर में ट्विस्ट आ गया। सबसे बड़ा झटका तब लगा जब कुनिका सदानंद ने खुद कैप्टेंसी छोड़ने का ऐलान किया। उनके इस फैसले ने घर के अंदर का समीकरण पूरी तरह बदल दिया और बाकी कंटेस्टेंट्स के लिए खेल और भी दिलचस्प हो गया।
सुपीरियर बनी तान्या, अशनूर को कम वोट
इस हफ्ते गौरव खन्ना, तान्या, अभिषेक बजाज, मृदुल, पृणित मोरे, नीलम गिरी, जीशान कादरी और नतालिया नॉमिनेशन लिस्ट में शामिल थे। दर्शकों में यह जिज्ञासा थी कि इन नौ कंटेस्टेंट्स में से कौन सबसे पहले शो से बाहर होगा। लेकिन सलमान खान ने घोषणा की कि इस हफ्ते किसी भी कंटेस्टेंट का सफर खत्म नहीं होगा। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को एक और मौका देते हुए साफ कहा कि 7 सितंबर के वीकेंड का वार में पहला एलिमिनेशन होगा। यानी इस बार घर के सभी सदस्य बच गए हैं और उन्हें खुद को साबित करने का एक और हफ्ता मिल गया है। वीकेंड का वार के दौरान सलमान खान ने तान्या शर्मा और अशनूर कौर को ‘वर्डिक्ट रूम’ में भेजा।
वहां घरवालों को यह फैसला लेना था कि दोनों में से कौन खुद को ‘सुपीरियर’ समझता है। कंटेस्टेंट्स के वोटिंग रिजल्ट में तान्या को ज्यादा वोट मिले और उन्हें ‘सुपीरियर’ घोषित कर दिया गया। इस दौरान सलमान ने मजाकिया अंदाज में दोनों से बातचीत की और माहौल को हल्का करने की कोशिश की। एपिसोड का सबसे चौंकाने वाला मोड़ तब आया जब कुनिका सदानंद ने अचानक अपनी कैप्टेंसी छोड़ने का ऐलान कर दिया। शो की शुरुआत से ही वह घर की जिम्मेदारियां संभाल रही थीं, लेकिन लगातार हो रही बहस और लड़ाइयों से परेशान होकर उन्होंने कहा कि अब वह किसी भी काम की जिम्मेदारी नहीं लेंगी।
कुनिका ने बिग बॉस से साफ तौर पर रिक्वेस्ट की कि उन्हें किचन का काम या किसी भी तरह का घर का टास्क न दिया जाए। उनका यह फैसला घरवालों और दर्शकों दोनों के लिए चौंकाने वाला था।
अभिषेक बजाज और अमाल मलिक की तीखी बहस
31 अगस्त का एपिसोड केवल फैसलों और कैप्टेंसी तक सीमित नहीं रहा। घर में अभिषेक बजाज और अमाल मलिक के बीच जमकर झगड़ा हुआ। बात बेड पर खाना खाने और सोने तक पहुंच गई, जिसके बाद दोनों में बहस इतनी बढ़ गई कि माहौल पूरी तरह गरमा गया। सलमान खान ने इस मुद्दे पर दोनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन आने वाले दिनों में यह तकरार और भी बढ़ सकती है।
वीकेंड का वार में सलमान खान ने नीलम गिरी को विशेष रूप से संबोधित किया। उन्होंने कहा कि नीलम के फैंस चाहते हैं कि वह शो में बेहतर परफॉर्म करें और अपनी असली पर्सनैलिटी दिखाएं। साथ ही सलमान ने चेतावनी दी कि अगले हफ्ते कोई न कोई घर से जरूर बाहर होगा, इसलिए नीलम को खास ध्यान रखना चाहिए।