राजस्थान में सितंबर की शुरुआत मूसलाधार बारिश से हुई है। मौसम विभाग ने 34 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिनमें 13 जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। कई हादसों में जनहानि भी हुई है।
जयपुर: राजस्थान में सितंबर महीने की शुरुआत झमाझम बारिश से हो रही है। मौसम विभाग ने सोमवार, 1 सितंबर को प्रदेश के 34 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। इनमें से 13 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। अलवर, खैरथल-तिजारा, कोटपूतली-बहरोड़ और झुंझुनूं में अति भारी बारिश की आशंका है। वहीं, बारां, बूंदी, जयपुर, झालावाड़, कोटा, सीकर, चूरू, डीडवाना-कुचामन और नागौर में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए अलवर, झुंझुनूं और टोंक जिलों में स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी हैं। बारिश से प्रभावित इलाकों में जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
पश्चिमी राजस्थान के जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, प्रदेश के पूर्वी हिस्से में सबसे ज्यादा बारिश होने की संभावना है। अति भारी बारिश का अलर्ट मुख्य रूप से अलवर और झुंझुनूं जिलों में जारी हुआ है। यहां अगले 24 घंटों में सामान्य से कहीं ज्यादा बारिश हो सकती है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बनेगी।
वहीं, जयपुर, कोटा, सीकर और नागौर समेत कई जिलों में भी भारी बारिश का अनुमान है। पश्चिमी राजस्थान में बालोतरा, बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, फलोदी, हनुमानगढ़ और गंगानगर को छोड़कर लगभग हर जिले में बरसात के आसार हैं।
रविवार को जमकर बरसे बादल
रविवार, 31 अगस्त को मानसून ने पूरे राजस्थान में जोरदार दस्तक दी। झालावाड़ जिले के रायपुर में 140 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा थी। जालोर में 126 मिमी और करौली के टोडाभीम में 101 मिमी बारिश हुई।
सीकर के पाटन में 95 मिमी, अलवर के थानागाजी में 85 मिमी और करौली शहर में 72 मिमी पानी गिरा। बीकानेर, जैसलमेर, दौसा और झुंझुनूं सहित अन्य जिलों में भी 40 से 65 मिमी तक बारिश दर्ज की गई। कई जगहों पर जलभराव और निचले इलाकों में पानी भरने से यातायात प्रभावित रहा।
सवाई माधोपुर में बिजली गिरने से हादसा
तेज बारिश और बिजली गिरने के कारण कई जिलों में हादसे भी हुए। पाली जिले में पुलिया पार करते समय एक दंपत्ति बह गया, लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों को बचा लिया। सवाई माधोपुर जिले में बिजली गिरने से टीवी में ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई और परिवार के सात लोग झुलस गए। चित्तौड़गढ़ में भी बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है।
सिरोही जिले में बनास नदी में नहाने उतरे पांच युवक तेज बहाव में फंस गए। चार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन एक युवक की मौत हो गई। ये घटनाएं बताती हैं कि मानसून के सीजन में लापरवाही भारी पड़ सकती है।
अगले 3–4 दिन भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले 3 से 4 दिनों तक राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इस दौरान कहीं-कहीं भारी और अति भारी बारिश हो सकती है।
नदी-नालों और बांधों के उफान पर आने की संभावना है। ऐसे में ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और निचले इलाकों में अनावश्यक आवाजाही से बचने की सलाह दी गई है। प्रशासन ने लोगों को मौसम विभाग की एडवाइजरी पर ध्यान देने और सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की है।