Columbus

बिहार चुनाव 2025: एयरपोर्ट पर तेज-तेजस्वी का आमना-सामना, बातचीत के बिना हुई मुलाकात

बिहार चुनाव 2025: एयरपोर्ट पर तेज-तेजस्वी का आमना-सामना, बातचीत के बिना हुई मुलाकात

पटना एयरपोर्ट पर तेजप्रताप और तेजस्वी यादव आमने-सामने आए, लेकिन बातचीत या अभिवादन नहीं हुआ। दोनों की राजनीतिक दूरी स्पष्ट रही। यह मुलाकात लालू परिवार में चल रही दरार और चुनावी मतभेद को उजागर करती है।

Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से ठीक पहले पटना एयरपोर्ट पर लालू परिवार के दोनों प्रमुख सदस्य तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव आमने-सामने आए। एयरपोर्ट पर यह मुलाकात भले ही मामूली दिखी, लेकिन दोनों के बीच कोई बातचीत या अभिवादन नहीं हुआ, जिससे राजनीतिक दूरी और स्पष्ट हो गई। तेजप्रताप यादव, जो अब अपनी नई पार्टी जनशति जनता दल के मुखिया हैं, एयरपोर्ट पर चुनावी अभियान के सिलसिले में हेलीकॉप्टर से उड़ान भरने आए थे। 

वहीं, तेजस्वी यादव, महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार, उसी समय एयरपोर्ट पर मौजूद थे। दोनों के बीच दूरी केवल कुछ मीटर की थी, लेकिन कोई भी एक दूसरे की ओर देखने या शब्द कहने की कोशिश नहीं की। तेजप्रताप यादव एयरपोर्ट के ड्यूटी-फ्री एरिया में काली बंडी खरीदने के लिए गए थे, वहीं तेजस्वी यादव अपने वीआईपी नेता मुकेश सहनी के साथ मौजूद थे। 

लालू परिवार में दरार

तेजप्रताप और तेजस्वी के बीच सियासी खींचतान नई नहीं है। महुआ विधानसभा सीट पर तेजप्रताप के खिलाफ तेजस्वी के प्रचार में उतरने के बाद से दोनों में राजनीतिक तल्खी सामने आई थी। यह मुलाकात अब उसी खटास का नया अध्याय बन गई है। राजद खेमे के नेता इसे सिर्फ संयोग मान रहे हैं। 

चुनावी माहौल में दोनों भाइयों की स्थिति

चुनावी मौसम में तेजस्वी यादव महागठबंधन के मुख्य चेहरे के रूप में राज्यभर में प्रचार में जुटे हैं और जनाधार जुटाने की कोशिश कर रहे हैं। दूसरी ओर तेजप्रताप यादव अपने सीमित लेकिन अलग जनाधार के साथ चुनावी मैदान में हैं। 

Leave a comment