Columbus

बिहार एनडीए में फूटा असंतोष, उपेंद्र कुशवाहा शाह से मिलने पहुंचे दिल्ली

बिहार एनडीए में फूटा असंतोष, उपेंद्र कुशवाहा शाह से मिलने पहुंचे दिल्ली

बिहार एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर उपेंद्र कुशवाहा नाराज हैं। उन्होंने उम्मीदवारों के नामांकन का बहिष्कार किया और अब गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं। गठबंधन में तनाव बढ़ गया है।

Patna: बिहार की राजनीति में एक बार फिर एनडीए (NDA) के अंदर खींचतान तेज हो गई है। सीट शेयरिंग (seat sharing) को लेकर राष्ट्रीय लोक जनता दल (RLJD) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा खुले तौर पर नाराज हो गए हैं। उन्होंने एनडीए के उम्मीदवारों के नामांकन का बहिष्कार करने का ऐलान किया है और अब वे अपनी नाराजगी सीधे गृह मंत्री अमित शाह के सामने रखने दिल्ली रवाना हो गए हैं। इस पूरे घटनाक्रम से बिहार एनडीए में तनाव बढ़ गया है और गठबंधन में दरार की आशंका भी जताई जा रही है।

सीट बंटवारे पर बढ़ी खींचतान

एनडीए में सीट बंटवारे की घोषणा भले ही जल्दबाजी में कर दी गई हो, लेकिन इससे असंतोष के स्वर अब स्पष्ट रूप से सामने आने लगे हैं। पटना में जारी राजनीतिक हलचल के बीच उपेंद्र कुशवाहा सबसे अधिक नाराज दिखे। रालोमो (राष्ट्रीय लोक जनता दल) को मिली सीटों में बदलाव ने इस असंतोष को और बढ़ा दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रालोमो के खाते में पहले महुआ और दिनारा सीटें दी गई थीं, जिन पर पार्टी ने अपने उम्मीदवार तय कर दिए थे। लेकिन बाद में महुआ सीट लोजपा (रामविलास) को और दिनारा सीट जदयू (JDU) को सौंप दी गई। इस बदलाव से कुशवाहा बेहद नाराज हो गए और उन्होंने एनडीए के उम्मीदवारों के नामांकन कार्यक्रमों में हिस्सा न लेने का आदेश जारी कर दिया।

पार्टी नेताओं को जारी किया गया निर्देश

रालोमो ने अपने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे भाजपा या एनडीए के किसी भी प्रत्याशी के नामांकन कार्यक्रम में शामिल न हों। यह निर्णय पार्टी के भीतर गहराते असंतोष का सीधा संकेत माना जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार, रालोमो ने पहले ही सभी छह सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए थे और उन्हें इसकी आधिकारिक जानकारी भी दे दी गई थी। महुआ से उपेंद्र कुशवाहा के पुत्र दीपक कुशवाहा और दिनारा से आलोक सिंह को टिकट देने की योजना थी। लेकिन सीट बंटवारे में अचानक बदलाव ने पूरी रणनीति को हिला दिया।

दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात तय

उपेंद्र कुशवाहा ने बुधवार को पटना स्थित अपने पार्टी कार्यालय में एक आपात बैठक बुलाई थी, जिसमें एनडीए के साथ भविष्य की रणनीति पर चर्चा होनी थी। लेकिन इसी बीच गृह मंत्री अमित शाह का बुलावा आने के बाद उन्होंने यह बैठक स्थगित कर दी।

कुशवाहा ने सोशल मीडिया पर लिखा, “केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के साथ विमर्श हेतु गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय जी और मुझे दिल्ली के लिए प्रस्थान करना है। इसलिए आज पटना स्थित पार्टी कार्यालय में होने वाली बैठक को तत्काल स्थगित किया जा रहा है।”

“नथिंग इज वेल इन एनडीए”: कुशवाहा का बड़ा बयान

उपेंद्र कुशवाहा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि “नथिंग इज वेल इन एनडीए।” इस बयान से साफ है कि गठबंधन के भीतर सबकुछ सामान्य नहीं है। कुशवाहा के इस बयान ने न केवल बिहार की राजनीति को गर्म कर दिया है, बल्कि एनडीए की एकता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a comment