Pune

बिना शादी मां बनीं कल्कि कोचलिन ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब: बोलीं- 'हम साथ सोते थे तो ...'

बिना शादी मां बनीं कल्कि कोचलिन ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब: बोलीं- 'हम साथ सोते थे तो ...'

'ये जवानी है दीवानी' फेम एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन हमेशा अपनी बेबाक राय के लिए जानी जाती हैं। अनुराग कश्यप से तलाक के बाद कल्कि ने लिव-इन रिलेशनशिप में रहते हुए एक बेटी को जन्म दिया था। 

Actress On Getting Pregnant Without Marriage: बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) अपने बेबाक अंदाज और अलग सोच के लिए जानी जाती हैं। चाहे उनकी फिल्मों की बात हो या फिर उनकी पर्सनल लाइफ, कल्कि हमेशा अपनी सच्चाई और अपने विचार खुलकर रखती आई हैं। बिना शादी के मां बनने को लेकर एक्ट्रेस को काफी ट्रोल किया गया था, लेकिन अब कल्कि ने इस पूरे मामले पर खुलकर अपनी बात रखी है और ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।

सोशल जजमेंट पर बोलीं कल्कि कोचलिन: 'ये 18वीं सदी नहीं'

हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में कल्कि कोचलिन ने बिना शादी के प्रेग्नेंसी पर समाज के नजरिए को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि जब वह शादीशुदा नहीं थीं और मां बनीं, तो लोगों ने उन्हें काफी बातें सुनाईं। एक्ट्रेस का कहना था कि लोगों को ऐसा लगता है जैसे आज भी हम 18वीं सदी में जी रहे हैं।कल्कि ने कहा - जब मैं प्रेग्नेंट हुई तब मैं शादीशुदा नहीं थी। 

लोग पूछते थे कि बिना शादी के प्रेग्नेंट कैसे हो सकती हो? जैसे ये कोई पाप हो। लेकिन ये कोई बहुत बड़ी बात नहीं है। हम साथ रह रहे थे, एक-दूसरे के पार्टनर थे, और साथ सोते भी थे, तो जाहिर है कि ये होना ही था।

‘हम झूठ में जी रहे हैं, ये चीजें तो होती हैं’ - कल्कि

कल्कि ने आगे कहा कि हमारे समाज में लोग दिखावा ज्यादा करते हैं और सच्चाई को छिपाने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा: मुझे लगता है हम अक्सर समाज में एक झूठ जीते हैं, जैसे कि ये सब चीजें होती ही नहीं। लेकिन सच तो ये है कि हमारी आबादी इतनी ज्यादा है, तो ये चीजें होती हैं और ये बहुत सामान्य बात है।

उन्होंने अपनी बात को और मजबूती से रखते हुए कहा कि शादी हो या ना हो, जब दो लोग साथ रह रहे हों, तो एक बच्चा होना कोई हैरान करने वाली बात नहीं होनी चाहिए।

2020 में बनी थीं मां, अब कर चुकीं शादी

अगर कल्कि कोचलिन की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 2011 में डायरेक्टर अनुराग कश्यप से शादी की थी, लेकिन ये रिश्ता 2015 में तलाक पर खत्म हो गया। इसके बाद कल्कि ने इजराइली म्यूजिशियन गाय हर्शबर्ग (Guy Hershberg) को डेट करना शुरू किया। दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहते थे।साल 2020 में कल्कि बिना शादी के मां बनीं और बेटी सप्पो (Sappho) का जन्म हुआ। 

इस बात को लेकर उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था, लेकिन कल्कि ने कभी भी अपने फैसलों पर शर्म महसूस नहीं की। अब खबर ये है कि कल्कि और गाय हर्शबर्ग शादी कर चुके हैं और एक खूबसूरत परिवार के साथ अपनी जिंदगी बिता रहे हैं।

फैंस को पसंद आया कल्कि का बेबाक अंदाज

सोशल मीडिया पर कल्कि के इस बयान की खूब तारीफ हो रही है। जहां कुछ ट्रोलर्स ने उन्हें निशाना बनाया, वहीं कई यूजर्स ने कहा कि कल्कि जैसी महिलाएं समाज में जरूरी बदलाव ला रही हैं, जो डर के बिना अपनी जिंदगी अपनी शर्तों पर जी रही हैं।  एक यूजर ने लिखा, आज के दौर में भी अगर हम बिना शादी के मां बनने को लेकर सवाल उठाते हैं, तो ये हमारे सोचने का स्तर दिखाता है, न कि उस महिला की गलती।

कल्कि कोचलिन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो सिर्फ फिल्मों में ही नहीं, बल्कि असल जिंदगी में भी एक सशक्त महिला हैं। उन्होंने समाज के तानों और ट्रोलिंग से डरने के बजाय अपनी जिंदगी के हर फैसले को खुले दिल से स्वीकार किया है। उनका कहना है कि जब प्यार में दो लोग साथ रहते हैं, तो शादी जरूरी नहीं होती, समझदारी और साथ ही असली रिश्ता बनाते हैं। बिना शादी के मां बनने को लेकर उन्होंने जो बेबाकी से जवाब दिया, वो कई महिलाओं के लिए प्रेरणा है।

Leave a comment