BSF ने ASI और हेड कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 के PET-PST रिजल्ट जारी किए। कुल 2.75 लाख उम्मीदवार सफल होकर अब लिखित परीक्षा के लिए क्वालीफाई हुए। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट से PDF मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
BSF HCM Result 2025: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) और हेड कॉन्स्टेबल मिनिस्ट्रियल (HCM) भर्ती 2024 के पहले चरण का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने PET और PST परीक्षा दी थी, उनके लिए यह बड़ी खबर है। अब सफल अभ्यर्थी दूसरे चरण यानी Written Exam के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं।
मेरिट लिस्ट PDF में जारी
BSF की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, PET-PST रिजल्ट 2025 को PDF फॉर्मेट में आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर अपलोड किया गया है। उम्मीदवार इस लिंक के जरिए सीधे मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं और अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं।
इस बार फिजिकल टेस्ट में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की संख्या लाखों में थी। कुल 2,75,567 उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट में पास हुए हैं। इनमें से ASI (Steno/Combatant Steno) के लिए 8,526 उम्मीदवार और HC (Min/Combatant Min) व Havildar (Clerk) in AR के लिए 2,67,041 उम्मीदवार सफल हुए हैं।
अब होगा लिखित परीक्षा का दूसरा राउंड
फिजिकल टेस्ट में पास होने वाले सभी उम्मीदवार अब 2nd Phase Written Exam में बैठेंगे। लिखित परीक्षा की तारीख और एडमिट कार्ड से जुड़ी जानकारी BSF जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे BSF की ऑफिशियल साइट पर समय-समय पर अपडेट चेक करते रहें।
रिजल्ट चेक करने का आसान तरीका
जो उम्मीदवार BSF HCM Result 2025 चेक करना चाहते हैं, वे इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले BSF की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर Recruitment Results सेक्शन पर क्लिक करें।
- BSF ASI-HCM Result 2025 की PDF ओपन होगी।
- अब PDF में अपना Roll Number सर्च करें।
- चाहें तो PDF को Download भी कर सकते हैं।
उम्मीदवारों के लिए जरूरी जानकारी
जो उम्मीदवार अब लिखित परीक्षा के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं, उन्हें एडमिट कार्ड, एग्जाम पैटर्न और सिलेबस की जानकारी जल्द ही BSF की ओर से जारी की जाएगी। अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे अपनी तैयारी को और मजबूत करें क्योंकि दूसरे चरण की परीक्षा में प्रतियोगिता कड़ी होने वाली है।
BSF भर्ती में उम्मीदवारों का उत्साह
BSF भर्ती 2024 देशभर के लाखों युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका है। इस भर्ती के जरिए ASI, HC (Min) और Havildar जैसे पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति होगी। पहले चरण के रिजल्ट आने के बाद उम्मीदवारों में अब अगले राउंड की तैयारी को लेकर उत्साह साफ देखा जा सकता है।
डायरेक्ट लिंक से करें रिजल्ट चेक
जो उम्मीदवार सीधे मेरिट लिस्ट चेक करना चाहते हैं, वे BSF की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Direct Result Link से PDF डाउनलोड कर सकते हैं। लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने रिजल्ट खुल जाएगा, जिसमें रोल नंबर के आधार पर चयनित उम्मीदवारों की सूची होगी।