BSNL ने दिल्ली में अपना 4G नेटवर्क लॉन्च कर दिया है। कंपनी “4G-as-a-service” मॉडल के तहत तुरंत कवरेज दे रही है। नए ग्राहक सिर्फ 1 रुपये में ‘फ्रीडम ऑफर’ का फायदा उठा सकते हैं, जिसमें रोज 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS मिलेंगे। बीएसएनएल जल्द ही देशभर में बड़े स्तर पर 4G विस्तार करने वाली है।
नई दिल्ली: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने आखिरकार दिल्ली में 4G सर्विस शुरू कर दी है। यह सेवा पार्टनर नेटवर्क के जरिए दी जा रही है, जिससे पूरे शहर में तेज इंटरनेट कवरेज मिलेगा। BSNL ने 1 रुपये वाला ‘फ्रीडम ऑफर’ भी पेश किया है, जिसमें नए ग्राहकों को रोज 2GB हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। कंपनी पहले ही 25,000 करोड़ रुपये लगाकर देशभर में 1 लाख मोबाइल टावर लगा चुकी है और अब 47,000 करोड़ के निवेश से 4G नेटवर्क को और मजबूत करने की योजना बना रही है।
4G-as-a-service मॉडल पर शुरुआत
BSNL ने बताया है कि दिल्ली में 4जी लॉन्च "4G-as-a-service" मॉडल के तहत किया गया है। यानी जिनके पास BSNL का सिम है और उनका मोबाइल 4जी सपोर्ट करता है, वे सीधे इस सेवा का इस्तेमाल कर सकते हैं। खास बात यह है कि कंपनी ने यह सुविधा ऐसे समय में शुरू की है जब वह अपना खुद का 4जी नेटवर्क भी खड़ा कर रही है।
BSNL के चेयरमैन और एमडी ए. रॉबर्ट जे. रवि ने कहा कि यह कदम उपभोक्ताओं को तुरंत 4जी अनुभव देने और साथ ही घरेलू नेटवर्क के विस्तार की दिशा में बड़ा कदम है।
कैसे मिलेगा फायदा
दिल्ली के ग्राहक जिनके पास 4जी हैंडसेट मौजूद हैं, वे तुरंत इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए उन्हें नया BSNL सिम खरीदना होगा और ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करनी होगी। यह प्रक्रिया BSNL और MTNL कस्टमर सर्विस सेंटर या फिर अधिकृत रिटेलर पर पूरी की जा सकती है। एक बार प्रक्रिया पूरी होने के बाद ग्राहक बिना किसी देरी के 4जी नेटवर्क का उपयोग कर पाएंगे।
देशभर में 4जी नेटवर्क का विस्तार
दिल्ली में शुरुआत के साथ ही BSNL अपने देशव्यापी 4जी नेटवर्क विस्तार की योजना को भी तेजी से आगे बढ़ा रहा है। कंपनी पहले ही 25 हजार करोड़ रुपये के निवेश से एक लाख मोबाइल टावर खड़े कर चुकी है। इस बड़े प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी TCS और C-DoT के नेतृत्व वाले समूह को दी गई थी। आने वाले समय में BSNL 47 हजार करोड़ रुपये और निवेश करने की योजना बना रहा है ताकि पूरे देश में 4जी कवरेज को मजबूत किया जा सके और ग्राहकों को बेहतर अनुभव मिल सके।
फ्रीडम ऑफर सिर्फ 1 रुपये में
दिल्ली में 4जी सेवा की शुरुआत के साथ BSNL ने ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर भी पेश किया है। इसका नाम फ्रीडम ऑफर रखा गया है। इस ऑफर के तहत नए ग्राहक सिर्फ 1 रुपये में नया BSNL सिम खरीद सकते हैं और इसके साथ उन्हें एक महीने तक कई फायदे मिलेंगे।
इसमें रोजाना 2जीबी हाई-स्पीड डेटा, भारत में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 मुफ्त एसएमएस शामिल हैं। यह ऑफर 1 अगस्त से 31 अगस्त तक ही उपलब्ध रहेगा और खास तौर पर नए ग्राहकों को ध्यान में रखकर लाया गया है।
जियो के प्लान से तुलना
BSNL का फ्रीडम ऑफर जहां सिर्फ 1 रुपये में उपलब्ध है, वहीं निजी कंपनियों के प्लान इससे कहीं महंगे हैं। उदाहरण के तौर पर जियो का सबसे सस्ता डेटा पैक 19 रुपये का है जिसमें ग्राहकों को केवल 1 दिन के लिए 1जीबी डेटा मिलता है। इस पैक में रीजनल ओटीटी जैसे सोनी लिव, जी5 और सन एनएक्सटी की सुविधा जरूर दी जाती है लेकिन यह सिर्फ एक दिन तक सीमित रहता है।
जियो का मासिक पैक 359 रुपये का है जिसमें 30 दिन के लिए 50जीबी इंटरनेट डेटा मिलता है। इस लिहाज से BSNL का नया ऑफर ग्राहकों के लिए बेहद किफायती साबित हो सकता है।
ग्राहकों के लिए नए विकल्प
दिल्ली में 4जी सेवा के लॉन्च के बाद ग्राहकों को अब एक नया विकल्प मिल गया है। अब तक जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया जैसे निजी ऑपरेटर ही हाई-स्पीड इंटरनेट सेवाएं देते थे। BSNL के आने से प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और उपभोक्ताओं को सस्ते और बेहतर प्लान मिलने की उम्मीद भी बढ़ जाएगी। खासकर उन ग्राहकों के लिए जो कम कीमत में ज्यादा डेटा चाहते हैं, BSNL का यह कदम बड़ा आकर्षण साबित हो सकता है।