बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत की दिग्गज महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला और उनसे मेडल की उम्मीदें भी बंध गई थीं। लेकिन क्वार्टर फाइनल में उन्हें इंडोनेशिया की खिलाड़ी के खिलाफ कड़े मुकाबले में हार झेलनी पड़ी।
स्पोर्ट्स न्यूज़: भारत की स्टार शटलर और दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु (PV Sindhu) का सफर BWF World Championships 2025 में क्वार्टर फाइनल चरण पर आकर थम गया। शानदार फॉर्म में दिख रहीं सिंधु से इस बार एक और मेडल की उम्मीद थी, लेकिन निर्णायक मुकाबले में उन्हें इंडोनेशिया की वर्ल्ड नंबर-9 खिलाड़ी पीके वर्दानी (PK Wardani) के खिलाफ कड़े संघर्ष के बाद हार झेलनी पड़ी।
तीन सेट तक चला रोमांचक मुकाबला
क्वार्टर फाइनल मैच बेहद रोमांचक रहा और यह तीन सेट तक खिंचा। पहले गेम में सिंधु लय नहीं पकड़ सकीं और वर्दानी ने आक्रामक खेल दिखाते हुए इसे 21-14 से अपने नाम कर लिया। दूसरे गेम में सिंधु ने शानदार वापसी की। उनकी स्मैश और नेट शॉट्स ने वर्दानी को दबाव में डाल दिया और भारतीय शटलर ने यह सेट 13-21 से जीतकर मुकाबले को बराबरी पर ला दिया।
तीसरे और निर्णायक गेम में मुकाबला शुरुआत में बराबरी पर था, लेकिन अंत में सिंधु ने अपनी लय खो दी। इसका फायदा उठाते हुए वर्दानी ने बढ़त बनाई और सेट को 21-16 से जीतकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। इस हार के साथ ही सिंधु का BWF World Championships 2025 में सफर समाप्त हो गया।
क्वार्टर फाइनल तक सिंधु का शानदार प्रदर्शन
इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल तक सिंधु का खेल बेहद दमदार रहा। राउंड ऑफ 16 में उन्होंने मौजूदा वर्ल्ड नंबर-2 झी यी वांग को सीधे दो सेटों में हराकर सनसनी फैला दी थी। इस जीत के बाद उनसे एक और मेडल की उम्मीदें और भी बढ़ गई थीं। क्वार्टर फाइनल से पहले सिंधु ने किसी भी मैच में एक भी सेट नहीं गंवाया था। उनकी आक्रामकता, तेज फुटवर्क और अनुभव के दम पर ऐसा लग रहा था कि वह इस बार भी भारत को मेडल दिलाने में सफल होंगी। लेकिन इंडोनेशिया की युवा खिलाड़ी वर्दानी के खिलाफ निर्णायक क्षणों में उनकी लय टूट गई और हार हाथ लगी।
यदि सिंधु यह क्वार्टर फाइनल जीत जातीं, तो वह BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप्स के इतिहास में अपना छठा मेडल पक्का कर लेतीं। उन्होंने अब तक इस टूर्नामेंट में पांच मेडल जीते हैं – एक गोल्ड, दो सिल्वर और दो ब्रॉन्ज। यही वजह थी कि इस बार क्वार्टर फाइनल मुकाबले को लेकर भारतीय प्रशंसकों में काफी उत्साह था।