Columbus

CG Vyapam 2026 की 31 परीक्षाओं की तिथियां घोषित, उम्मीदवार देखें पूरा शेड्यूल

CG Vyapam 2026 की 31 परीक्षाओं की तिथियां घोषित, उम्मीदवार देखें पूरा शेड्यूल

छत्तीसगढ़ व्यापम ने वर्ष 2026 के लिए Exam Calendar जारी किया है। अप्रैल से दिसंबर 2026 तक कुल 31 भर्ती और प्रवेश परीक्षाएं आयोजित होंगी। उम्मीदवार फार्मासिस्ट, B.Ed, D.El.Ed, SI और अन्य परीक्षाओं की डेट vyapam.cgstate.gov.in पर देख सकते हैं।

CG Vyapam 2026: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए बड़ी खबर है। छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने वर्ष 2026 के लिए अपना Exam Calendar जारी कर दिया है। इस कैलेंडर में अप्रैल से लेकर दिसंबर 2026 तक आयोजित की जाने वाली 31 प्रमुख भर्ती और प्रवेश परीक्षाओं की तारीखें घोषित की गई हैं।

राज्य में सरकारी नौकरियों और प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह कैलेंडर बेहद उपयोगी साबित होगा। इससे उम्मीदवार अपनी तैयारी पहले से तय शेड्यूल के अनुसार कर सकेंगे। उम्मीदवार सीजी व्यापम का पूरा परीक्षा कैलेंडर vyapam.cgstate.gov.in पर देख सकते हैं या इस पेज पर नीचे दी गई तिथियों को पढ़ सकते हैं।

CG Vyapam ने 2026 के लिए जारी किया एग्जाम कैलेंडर

छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल की ओर से जारी Exam Calendar 2026 में भर्ती से लेकर शिक्षा प्रवेश तक की सभी महत्वपूर्ण परीक्षाओं की जानकारी शामिल है।

इसमें Pre B.Ed, Pre D.El.Ed, SET (State Eligibility Test), Pharmacist, Sub Inspector, Assistant Grade-III, Fireman, Lab Assistant, Data Entry Operator जैसी विभिन्न परीक्षाओं की तिथियां दी गई हैं।

कैलेंडर के अनुसार, परीक्षाओं की शुरुआत अप्रैल 2026 से होगी और अंतिम परीक्षा दिसंबर 2026 में आयोजित की जाएगी।

अप्रैल से दिसंबर तक 31 परीक्षाओं का आयोजन

सीजी व्यापम की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, अप्रैल से दिसंबर 2026 के बीच कुल 31 परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। नीचे दी गई तालिका में महीनेवार और पदवार परीक्षा तिथियां दी गई हैं।

अप्रैल 2026 में होने वाली परीक्षाएं

  • फार्मासिस्ट ग्रेड-2 – 12 अप्रैल 2026
  • परिवहन आरक्षक – 12 अप्रैल 2026
  • उप निरीक्षक – 12 अप्रैल 2026

मई 2026 की परीक्षाएं

  • PPT (PPT26) – 7 मई 2026
  • Pre MCA (MCA26) – 7 मई 2026
  • PET (PET26) – 14 मई 2026
  • MSc Nursing (MSCN-26) – 14 मई 2026
  • PPHT (PPHT26) – 21 मई 2026
  • Post Basic Nursing (PBN26) – 21 मई 2026

जून 2026 की परीक्षाएं

  • Pre D.El.Ed (D.El.Ed26) – 4 जून 2026
  • Pre B.Ed (B.Ed26) – 11 जून 2026
  • BSc Nursing (BSCN26) – 11 जून 2026
  • PAT/PVPT (PAT/PVPT26) – 21 जून 2026
  • Data Entry Operator – 28 जून 2026

जुलाई 2026 की परीक्षाएं

  • उप अंकेक्षक – 5 जुलाई 2026
  • सहायक उप निरीक्षक (एम) – 12 जुलाई 2026
  • फायरमैन – 19 जुलाई 2026
  • प्रयोगशाला परिचारक – 26 जुलाई 2026
  • अगस्त 2026 की परीक्षाएं
  • अनुरेखक (सिविल) – 2 अगस्त 2026
  • OT Technician – 2 अगस्त 2026

सितंबर 2026 की परीक्षाएं

  • सहायक ग्रेड-3 – 6 सितंबर 2026
  • लैब असिस्टेंट एवं नमूना सहायक – 6 सितंबर 2026
  • सहायक ग्रेड-3 (अन्य विभाग) – 6 सितंबर 2026

अक्टूबर से दिसंबर 2026 तक की परीक्षाएं

  • राज्य पात्रता परीक्षा (SET26) – 4 अक्टूबर 2026
  • आरक्षित तिथि – 11 अक्टूबर 2026
  • आरक्षित तिथि – 25 अक्टूबर 2026
  • स्टोरकीपर – 22 नवंबर 2026
  • आरक्षित तिथि – 29 नवंबर 2026
  • सहायक ग्रेड-3 – 6 दिसंबर 2026
  • स्टेनोग्राफर – 13 दिसंबर 2026
  • सहायक ग्रेड-3 (अन्य विभाग) – 20 दिसंबर 2026

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ा मौका

राज्य के उन युवाओं के लिए जो सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, सीजी व्यापम का यह कैलेंडर एक सुनहरा अवसर लेकर आया है।
फार्मासिस्ट, उप निरीक्षक, फायरमैन, डेटा एंट्री ऑपरेटर, प्रयोगशाला सहायक जैसे पदों पर परीक्षाएं तय हैं। यह वे पद हैं जिनकी तैयारी राज्य के हजारों अभ्यर्थी लंबे समय से कर रहे हैं।

उम्मीदवार इस कैलेंडर के अनुसार अपनी तैयारी को तय समय में विभाजित कर सकते हैं और प्रत्येक परीक्षा के लिए अलग अध्ययन योजना बना सकते हैं।

प्रवेश परीक्षाओं की तिथियां भी तय

केवल सरकारी भर्ती ही नहीं, बल्कि Pre B.Ed, Pre D.El.Ed, PAT, B.Sc Nursing, M.Sc Nursing, और Pre MCA जैसी प्रवेश परीक्षाओं की तिथियां भी जारी कर दी गई हैं।

इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र अब अपनी पढ़ाई को तय शेड्यूल के अनुसार आगे बढ़ा सकते हैं।

CG Vyapam Exam Calendar कैसे करें डाउनलोड

जो उम्मीदवार पूरा कैलेंडर डाउनलोड करना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें।

  • सबसे पहले छत्तीसगढ़ व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर Notice Board या Exam Calendar 2026 लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक ओपन होते ही पूरा कैलेंडर PDF फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा।
  • इस PDF को सेव करें और अपनी परीक्षा तैयारी के लिए इसका प्रिंट निकाल लें।

Leave a comment