रजनीकांत की फिल्म 'कुली: द पावरहाउस' का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया। दमदार एक्शन, स्टारकास्ट और लुक्स से दर्शक फिल्म के फर्स्ट डे फर्स्ट शो के लिए उत्साहित हैं।
Review: साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत एक बार फिर अपने फैंस के लिए लेकर आ रहे हैं एक जबरदस्त एक्शन पैकेज – ‘कुली: द पावरहाउस’, जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। 14 अगस्त, 2025 को रिलीज होने जा रही इस फिल्म का ट्रेलर देखकर फैन्स इतने उत्साहित हैं कि अब ‘फर्स्ट डे फर्स्ट शो’ देखने की प्लानिंग शुरू हो गई है। इस फिल्म का निर्देशन साउथ के हिट फिल्ममेकर लोकेश कनगराज ने किया है और इसे सन पिक्चर्स ने प्रोड्यूस किया है। ट्रेलर में रजनीकांत, आमिर खान, नागार्जुन और सत्यराज जैसे दमदार कलाकार एक साथ स्क्रीन पर नजर आते हैं और एक्शन, डायलॉगबाज़ी और ड्रामा का जबरदस्त तड़का लगाते हैं।
ट्रेलर में दिखा रजनीकांत का ‘विंटेज’ स्टाइल
‘कुली’ के ट्रेलर की शुरुआत एक कोलाहलभरे रेलवे स्टेशन से होती है, जहां धुंए, गोलियों और भीड़ के बीच एक आदमी अपनी चाल से सबका ध्यान खींचता है – और वह कोई और नहीं बल्कि रजनीकांत हैं। सिगरेट जलाते हुए उनका विंटेज स्टाइल ट्रेलर का सबसे चर्चित शॉट बन गया है। रजनीकांत एक रॉबिनहुड टाइप कुली के रोल में नजर आ रहे हैं, जो गरीबों का हीरो और अत्याचारियों के लिए खतरा बन चुका है। वहीं आमिर खान फिल्म में एक रहस्यमयी और खलनायक रूप में नजर आते हैं, जिनकी झलक ट्रेलर में थोड़ी ही देर के लिए दिखाई देती है, लेकिन वो काफी प्रभावशाली लगती है।
नागार्जुन और सत्यराज की दमदार मौजूदगी
ट्रेलर में नागार्जुन के किरदार की एक झलक देखने को मिलती है, जिसमें वह क्रूर विलेन के रूप में सामने आते हैं। उनके लुक, डायलॉग डिलीवरी और आंखों के एक्सप्रेशन ने ट्रेलर को रोंगटे खड़े करने वाला बना दिया है। वहीं सत्यराज एक सशक्त पुलिस अधिकारी के रोल में नजर आते हैं जो कुली और क्राइम वर्ल्ड के बीच फंसे सिस्टम का प्रतिनिधित्व करते हैं।
आमिर खान की मौजूदगी बनी खास सरप्राइज
आमिर खान इस फिल्म में सपोर्टिंग किरदार में नजर आ रहे हैं, लेकिन ट्रेलर में उनका लुक और स्क्रीन प्रेजेंस इतना दमदार है कि फैन्स को उनकी झलक भी सस्पेंस से भरपूर लग रही है। आमिर खान की वापसी को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है।
एक यूजर ने लिखा, '#CoolieTrailer ने 3 मिनट में जो रोमांच दिया है, वो अब तक की किसी भी पैन-इंडिया फिल्म से कम नहीं!'
ट्रेलर में दिखा बिग बजट का दम
₹400 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म में लोकेश कनगराज की स्टाइलिश निर्देशन की झलक हर फ्रेम में दिखती है। कैमरा वर्क, एक्शन कोरियोग्राफी, वीएफएक्स और बैकग्राउंड स्कोर — हर एलिमेंट ग्रैंड लेवल का है। संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर का संगीत खास तौर पर ट्रेलर को और ऊंचाइयों तक ले जाता है। ट्रेलर रिलीज के तुरंत बाद यूट्यूब पर लाखों व्यूज़ और हजारों कमेंट्स आ चुके हैं। ट्विटर (अब X) पर #CoolieTrailer ट्रेंड करने लगा है।
‘वॉर 2’ से बॉक्स ऑफिस भिड़ंत तय
गौर करने वाली बात यह है कि 14 अगस्त, 2025 को ही ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म ‘वॉर 2’ भी रिलीज हो रही है। ‘कुली’ और ‘वॉर 2’ की इस टक्कर को अब बॉलीवुड और टॉलीवुड दोनों इंडस्ट्रीज की बड़ी भिड़ंत माना जा रहा है। जहां ‘वॉर 2’ यशराज की स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, वहीं ‘कुली’ एक मास-एक्शन एंटरटेनर है जो फैन्स को सीधे थिएटर तक खींचने का दम रखती है।
जबरदस्त स्टारकास्ट और पैन-इंडिया अपील
फिल्म में रजनीकांत, आमिर खान, नागार्जुन और सत्यराज के अलावा उपेंद्र, श्रुति हासन और सौबिन शाहिर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म को तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया जाएगा।