Columbus

CPL 2025: सुनील नरेन ने रचा नया इतिहास, टी20 लीग में 130+ विकेट लेने वाले बने दुनिया के पहले गेंदबाज

CPL 2025: सुनील नरेन ने रचा नया इतिहास, टी20 लीग में 130+ विकेट लेने वाले बने दुनिया के पहले गेंदबाज

कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) के दिग्गज ऑलराउंडर सुनील नरेन ने इतिहास रच दिया। उन्होंने CPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का गौरव हासिल किया।

स्पोर्ट्स न्यूज़: कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2025 में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) के दिग्गज ऑलराउंडर सुनील नरेन ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने ड्वेन ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़ते हुए CPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का गौरव हासिल किया। प्रॉविडेंस क्रिकेट स्टेडियम, गयाना में खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में TKR ने एंटीगा एंड बारबुडा फाल्कन्स को 9 विकेट से मात दी। इस मैच में नरेन ने चार ओवर में केवल 36 रन खर्च करते हुए 1 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया। 

उनका यह विकेट विपक्षी कप्तान इमाद वसीम का था, जो मात्र 1 रन पर आउट हुए। फाल्कन्स ने निर्धारित 20 ओवर में 166 रन बनाए थे। इस सफलता के साथ ही नरेन ने CPL में 130 विकेट पूरे कर लिए हैं, जिसमें 99 विकेट ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए और 31 विकेट गयाना अमेजन वॉरियर्स के लिए आए हैं। इस उपलब्धि के साथ सुनील नरेन CPL के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

CPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

  • सुनील नरेन - 130
  • ड्वेन ब्रावो - 129
  • इमरान ताहिर - 125

सुनील नरेन ने CPL में 130 विकेट का आंकड़ा छूने के साथ ही एक और अनोखा कीर्तिमान रच दिया है। वह दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने दो अलग-अलग फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग में 130 से ज्यादा विकेट हासिल किए हैं।

IPL में नरेन का रिकॉर्ड

नरेन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अब तक 192 विकेट हासिल किए हैं। यह IPL में किसी विदेशी खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है। IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:

  • युजवेंद्र चहल - 221
  • भुवनेश्वर कुमार - 198
  • सुनील नरेन - 192

नरेन ने IPL में ड्वेन ब्रावो को भी पीछे छोड़ते हुए विदेशी खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। CPL और IPL में उनकी यह उपलब्धि उन्हें टी20 क्रिकेट के सबसे महान स्पिन गेंदबाजों की सूची में शामिल करती है।

विश्व टी20 लीग में नरेन का विशिष्ट स्थान

CPL में 130 विकेट लेने वाले नरेन पहले खिलाड़ी बने हैं। बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा 149 विकेट लिए हैं। वहीं, IPL में अब तक 18 खिलाड़ियों ने 130 से अधिक विकेट का आंकड़ा छुआ है, जबकि बिग बैश लीग (BBL) में सिर्फ 6 खिलाड़ी ऐसा कर पाए हैं। पाकिस्तान सुपर लीग (PSL), SA20, ILT20 और द हंड्रेड में अब तक कोई खिलाड़ी 130 विकेट तक नहीं पहुंच पाया है।

सुनील नरेन ने IPL में अपने पूरे करियर में केवल कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए ही खेला है। 2012 में IPL डेब्यू के बाद से वे KKR का अभिन्न हिस्सा बन गए हैं। अब तक उन्होंने KKR के लिए 210 विकेट झटके हैं, जो किसी एक टीम के लिए T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है।

Leave a comment