Columbus

नया डिजाइन और जबरदस्त फीचर्स, जल्द लॉन्च होगी 2025 Mahindra Bolero Neo

नया डिजाइन और जबरदस्त फीचर्स, जल्द लॉन्च होगी 2025 Mahindra Bolero Neo

महिंद्रा जल्द ही 2025 Bolero Neo फेसलिफ्ट लॉन्च करेगी, जिसमें नया डिजाइन, 10.2-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस कनेक्टिविटी और एडवांस फीचर्स मिलेंगे। इंजन वही 1.5 लीटर mHawk डीजल रहेगा, लेकिन AMT गियरबॉक्स का विकल्प मिल सकता है। यह हुंडई वेन्यू और टाटा नेक्सॉन को सीधी टक्कर देगी।

Mahindra Bolero Neo 2025: भारतीय बाजार में महिंद्रा अपनी लोकप्रिय एसयूवी Bolero Neo का 2025 फेसलिफ्ट वर्जन जल्द लॉन्च करने जा रही है। टेस्टिंग के दौरान दिखी इस कार में नया फ्रंट ग्रिल, अलॉय व्हील्स और अपडेटेड डिजाइन मिलेगा। केबिन में बड़ा 10.2-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो-एप्पल कारप्ले, वेंटिलेटेड सीट्स और पुश-बटन स्टार्ट जैसे प्रीमियम फीचर्स शामिल होंगे। इंजन पहले जैसा 1.5 लीटर टर्बो डीजल रहेगा, जो 100 बीएचपी और 260 एनएम टॉर्क देगा, लेकिन ऑटोमैटिक (AMT) गियरबॉक्स का विकल्प जोड़ा जा सकता है। हुंडई वेन्यू और टाटा नेक्सॉन जैसे कॉम्पैक्ट एसयूवी से मुकाबले के लिए यह कार तैयार होगी।

नए डिजाइन के साथ दमदार लुक

नई बोलेरो नियो का डिजाइन पहले की तरह सिग्नेचर एसयूवी स्टाइल को बरकरार रखेगा। इसमें अपराइट स्टांस, स्टाइलिश हेडलैम्प, फॉग लाइट असेंबली और टेलगेट माउंटेड स्पेयर व्हील मिलेगा। कंपनी ने इस बार ग्रिल में हल्का बदलाव किया है, जिसमें ज्यादा स्लैट्स दिए गए हैं। साथ ही नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स इसे और प्रीमियम लुक देंगे। हालांकि, अलॉय के साइज और टायर प्रोफाइल में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पीछे की तरफ हाई माउंटेड स्टॉप लाइट और रियर टेललैम्प का डिजाइन वर्तमान मॉडल जैसा ही होगा।

केबिन में मिलेंगे नए फीचर्स

इंटीरियर की बात करें तो नई बोलेरो नियो में कई आधुनिक फीचर्स जोड़े जाएंगे। इसमें बड़ा 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करेगा। इसके अलावा वेंटिलेटेड सीटें, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग पैड और पुश-बटन स्टार्ट के साथ कीलेस एंट्री जैसी सुविधाएं भी जोड़ी जाएंगी।

कंपनी ने इस बार केबिन की फिनिशिंग और लेआउट में भी मामूली बदलाव किए हैं, जिससे गाड़ी का इंटीरियर पहले से ज्यादा प्रीमियम और आरामदायक महसूस होगा।

इंजन और परफॉर्मेंस

नई बोलेरो नियो में इंजन को लेकर कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 1.5 लीटर, 3-सिलेंडर mHawk 100 टर्बो डीजल इंजन का इस्तेमाल होगा। यह इंजन 100 बीएचपी की पावर और 260 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। गाड़ी 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगी।

हालांकि, इस बार ऑटोमैटिक वेरिएंट की मांग को देखते हुए कंपनी AMT गियरबॉक्स का विकल्प भी पेश कर सकती है। गाड़ी रियर-व्हील ड्राइव सिस्टम और 4X2 कॉन्फ़िगरेशन में ही उपलब्ध होगी।

कीमत और वेरिएंट

वर्तमान समय में महिंद्रा बोलेरो नियो की कीमत 9.97 लाख रुपये से शुरू होकर 12.18 लाख रुपये तक जाती है। उम्मीद की जा रही है कि फेसलिफ्ट वर्जन की कीमत भी इसी दायरे में होगी या थोड़ी ज्यादा हो सकती है। अलग-अलग वेरिएंट और जगह के हिसाब से कीमतों में अंतर देखने को मिलेगा।

2026 में आएगा अगला जनरेशन मॉडल

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने यह भी साफ कर दिया है कि 2026 में बोलेरो का नेकस्ट जनरेशन मॉडल लॉन्च होगा। यह मॉडल कंपनी के नए NU_IQ प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा, जिसे 15 अगस्त 2025 को पेश किया गया था। नई जनरेशन बोलेरो के डिजाइन, इंटीरियर और फीचर्स में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इसके साथ ही बोलेरो ईवी को भी 2026 में बाजार में उतारा जाएगा।

Leave a comment