Columbus

DUSU Chunav 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी के 52 कॉलेजों में वोटिंग जारी, 2.75 लाख छात्र करेंगे अपने प्रतिनिधि का चयन

DUSU Chunav 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी के 52 कॉलेजों में वोटिंग जारी, 2.75 लाख छात्र करेंगे अपने प्रतिनिधि का चयन

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव 2025 के लिए गुरुवार को मतदान जारी है। 52 कॉलेजों के छात्र वोट डाल रहे हैं। इस बार 21 उम्मीदवार मैदान में हैं। 2.75 लाख छात्र मतदान करेंगे और मतगणना 19 सितंबर को होगी।

DUSU Chunav 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ यानी डूसू (DUSU) चुनाव 2025 के लिए गुरुवार, 18 सितंबर को मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सुबह 8:30 बजे से लेकर शाम 7:30 बजे तक वोट डाले जाएंगे। इस चुनाव में कुल 52 कॉलेजों के छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं। वे सेंट्रल पैनल और कॉलेज काउंसलर पदों के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं।

21 उम्मीदवार मैदान में

इस बार डूसू चुनाव में चार प्रमुख पदों के लिए 21 उम्मीदवार मैदान में हैं। छात्र संगठन पूरे उत्साह के साथ कैंपस में अपनी मौजूदगी दिखा रहे हैं। उम्मीदवारों की किस्मत आज छात्रों के वोट पर निर्भर है। मतगणना 19 सितंबर को होगी और उसी दिन नतीजे घोषित किए जाएंगे।

अब तक की सबसे बड़ी संख्या में छात्र करेंगे मतदान

इस साल डूसू चुनाव में 2.75 लाख छात्र वोट डालेंगे। यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या मानी जा रही है। कॉलेजों में छात्रों की संख्या के हिसाब से ईवीएम और बैलेट पेपर की व्यवस्था की गई है। हर कॉलेज को छात्रों की संख्या के अनुसार ईवीएम मशीनें दी गई हैं। जिन कॉलेजों में छह हजार से अधिक छात्र हैं, वहां सात ईवीएम लगाई गई हैं।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

डूसू चुनाव को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। नॉर्थ कैंपस और साउथ कैंपस दोनों जगह पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है। कॉलेज परिसरों के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर है। केवल उन्हीं छात्रों को प्रवेश दिया जा रहा है जिनके पास मान्य आईकार्ड है। हर जगह चेकिंग के बाद ही छात्रों को कैंपस में जाने की अनुमति दी जा रही है।

नॉर्थ कैंपस का माहौल

नॉर्थ कैंपस के आर्ट फैकल्टी क्षेत्र में सुबह से ही छात्रों की भीड़ देखी गई। यहां मतदान के लिए छात्रों की लाइनें लगी हुई हैं। हालांकि यहां केवल लॉ सेंटर के छात्रों को ही प्रवेश की अनुमति दी गई है। वोटिंग प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाए रखने के लिए पुलिस और कॉलेज प्रशासन मिलकर काम कर रहे हैं।

वोटिंग की प्रक्रिया

डूसू चुनाव में इस बार सेंट्रल पैनल के लिए ईवीएम का इस्तेमाल हो रहा है जबकि कॉलेज काउंसलर के लिए बैलेट पेपर का प्रयोग किया जा रहा है। कुल 195 पोलिंग बूथ ईवीएम वोटिंग के लिए बनाए गए हैं और बैलेट पेपर वोटिंग के लिए 780 बूथों की व्यवस्था की गई है। लगभग 700 ईवीएम मशीनें चुनाव के लिए भेजी गई हैं।

Leave a comment