Columbus

Dividend Update: इन 3 कंपनियों ने किया डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट का ऐलान, जानें किसे होगा लाभ?

Dividend Update: इन 3 कंपनियों ने किया डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट का ऐलान, जानें किसे होगा लाभ?

शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद तीन कंपनियों ने डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट का एलान किया। Glenmark Pharmaceuticals की रिकॉर्ड डेट 15 सितंबर, Indo Amines की 17 सितंबर और Pitti Engineering की 19 सितंबर तय की गई है। AGM में मंजूरी के बाद तय समय में शेयरधारकों को डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा।

Dividend: शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। शुक्रवार को कई कंपनियों ने अपने कॉर्पोरेट एक्शन से जुड़ी जानकारी दी, जिनमें से तीन कंपनियों ने डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट तय की है। फार्मा सेक्टर की Glenmark Pharmaceuticals ने 15 सितंबर, स्पेशियलिटी केमिकल कंपनी Indo Amines ने 17 सितंबर और इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट सेग्मेंट की स्मॉलकैप कंपनी Pitti Engineering ने 19 सितंबर को रिकॉर्ड डेट घोषित की है। AGM में मंजूरी मिलने के बाद निर्धारित समयसीमा के भीतर निवेशकों को डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा।

Glenmark Pharmaceuticals ने तय की रिकॉर्ड डेट

फार्मा सेक्टर की बड़ी कंपनी Glenmark Pharmaceuticals ने अपने डिविडेंड को लेकर अहम जानकारी दी है। कंपनी ने बीते वित्त वर्ष के लिए डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 15 सितंबर तय की है। इसका मतलब है कि इस तारीख तक जिनके पास कंपनी के शेयर होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

कंपनी की वार्षिक आम बैठक यानी एजीएम 26 सितंबर को आयोजित की जाएगी। इस बैठक में डिविडेंड के प्रस्ताव पर अंतिम मंजूरी दी जाएगी। मंजूरी मिलने के बाद निवेशकों को डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा। शुक्रवार के कारोबारी सत्र में Glenmark का स्टॉक करीब आधा फीसदी की गिरावट के साथ 1924 रुपये पर बंद हुआ।

Indo Amines ने भी किया फाइनल डिविडेंड का ऐलान

स्पेशियलिटी केमिकल सेक्टर की कंपनी Indo Amines ने भी अपने शेयरधारकों को डिविडेंड से जुड़ा अपडेट दिया है। कंपनी ने फाइनल डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 17 सितंबर तय की है। यानी इस दिन तक शेयरधारक बने रहने वालों को कंपनी का डिविडेंड मिलेगा।

शुक्रवार को बाजार बंद होने के समय Indo Amines का शेयर करीब 2 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। कंपनी ने बीते वित्त वर्ष के नतीजों के आधार पर डिविडेंड का ऐलान किया था और अब उसके भुगतान के लिए जरूरी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

Pitti Engineering की रिकॉर्ड डेट 19 सितंबर

इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट सेगमेंट में काम करने वाली स्मॉलकैप कंपनी Pitti Engineering ने भी डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट घोषित कर दी है। कंपनी के अनुसार रिकॉर्ड डेट 19 सितंबर होगी। वहीं कंपनी की एजीएम 26 सितंबर को आयोजित की जाएगी।

इस बैठक में डिविडेंड प्रस्ताव पर मंजूरी मिलने के बाद 30 दिनों के भीतर डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा। शुक्रवार को Pitti Engineering का शेयर 2 फीसदी की गिरावट के साथ 928 रुपये पर बंद हुआ।

निवेशकों के लिए क्यों अहम है रिकॉर्ड डेट

किसी भी कंपनी द्वारा घोषित डिविडेंड का फायदा उन्हीं निवेशकों को मिलता है जिनके पास रिकॉर्ड डेट तक कंपनी के शेयर होते हैं। रिकॉर्ड डेट वह तारीख होती है जिसके आधार पर कंपनी यह तय करती है कि किन निवेशकों को डिविडेंड मिलेगा। अगर कोई निवेशक रिकॉर्ड डेट के बाद शेयर खरीदता है तो उसे डिविडेंड का फायदा नहीं मिलेगा।

यही वजह है कि बाजार में रिकॉर्ड डेट्स पर निवेशकों की खास नजर रहती है। इस दौरान शेयरों में उतार-चढ़ाव भी देखने को मिलता है क्योंकि कई निवेशक डिविडेंड पाने के लिए शेयर खरीदते हैं और बाद में मुनाफा बुक करने के लिए बेच देते हैं।

तीनों कंपनियों के शेयरों पर नजर

शुक्रवार को बाजार बंद होते समय तीनों कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी गई। Glenmark Pharmaceuticals आधा फीसदी टूटकर 1924 रुपये पर बंद हुआ। Indo Amines लगभग 2 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं Pitti Engineering का शेयर भी करीब 2 फीसदी गिरकर 928 रुपये पर पहुंच गया।

हालांकि, डिविडेंड की घोषणा और रिकॉर्ड डेट्स तय होने के बाद आने वाले कारोबारी दिनों में इन शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है। डिविडेंड निवेशकों के लिए आकर्षण का कारण बनता है और कई बार इसकी वजह से शेयरों में तेजी भी आती है।

Leave a comment