टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ हर दिन किसी ना किसी वजह से चर्चा में बना रहता है। हाल ही में हुए वीकेंड के वार में सलमान खान ने घर के कई कंटेस्टेंट्स को जमकर फटकार लगाई। इसी बीच पॉपुलर एक्ट्रेस गौहर खान ने भी शो को लेकर एक वीडियो शेयर किया।
एंटरटेनमेंट न्यूज़: टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ हर दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बना रहता है। हाल ही में हुए वीकेंड के वार में होस्ट सलमान खान ने घर के कई कंटेस्टेंट्स को कड़ी चेतावनी दी। इसी बीच पॉपुलर अभिनेत्री गौहर खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने सिंगर अमाल मलिक को जमकर लताड़ लगाई।
गौहर खान ने क्यों लगाई फटकार
गौहर खान ने अपना वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया। वीडियो में उन्होंने अमाल मलिक को चेतावनी देते हुए कहा, "आप शो में मनोरंजन कर रहे हैं और यह बहुत अच्छी बात है। लेकिन मनोरंजन करने और हदें पार करने में बहुत फर्क है। आप लोग की पीठ पीछे जो बातें कर रहे हैं, यह बहुत घटिया है। गौहर ने स्पष्ट किया कि मनोरंजन के नाम पर जातिवाद और अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करना शो के मकसद के खिलाफ है।
उन्होंने कहा, आप इतनी गंदी बातें आसानी से बोल देते हैं। जैसे आपने प्रणित को 'जेबरा' कहा। यह जातिवाद टिप्पणी है और बिल्कुल अनुचित है। इसके अलावा आपने गौरव को कहा कि टीवी सीरियल जाकर बाहर बनाओ। टीवी शो बनाना कोई छोटी बात नहीं है। इसमें करोड़ों रुपये का निवेश होता है और एक्टर्स कई फिल्म स्टार्स से भी बड़े होते हैं। आपका रवैया सही नहीं है।
घर का लिहाज और जुबान साफ रखने की नसीहत
गौहर खान ने अमाल मलिक को साफ-साफ समझाया कि अपने घर का सम्मान रखें और जुबान साफ रखें। उन्होंने कहा, "आप जिस घर से आते हैं, उसका थोड़ा भी लिहाज रखें। दूसरों की इज्जत और मेहनत का सम्मान करना सीखें। मनोरंजन करते समय दूसरों को नीचा दिखाने की कोशिश न करें। गौहर ने अपने वीडियो में यह भी जोड़ते हुए कहा कि मनोरंजन करना अलग बात है और अपमानजनक भाषा का प्रयोग करना अलग। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि बिग बॉस के घर में सीमा के अंदर रहते हुए ही हंसी-मज़ाक और खेल का मज़ा लिया जा सकता है।
गौरतलब है कि गौहर खान के पति जैद दरबार के बड़े भाई आवेज दरबार भी बिग बॉस 19 में हैं। ऐसे में एक्ट्रेस अपने ससुराल पक्ष के सदस्य को सपोर्ट करते हुए दिखीं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।