Pune

Google Pixel 10a का फर्स्ट लुक लीक, लॉन्च से पहले डिजाइन और फीचर्स सामने

Google Pixel 10a का फर्स्ट लुक लीक, लॉन्च से पहले डिजाइन और फीचर्स सामने

Google Pixel 10a को लेकर अहम जानकारी सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मिड-बजट स्मार्टफोन 2026 की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है और भारत में भी इसकी एंट्री तय मानी जा रही है. CAD रेंडर में फोन का डिजाइन सामने आया है, जो Pixel 9a जैसा दिखता है. माना जा रहा है कि इसमें सिर्फ eSIM सपोर्ट, Tensor G5 चिप और बड़ा बैटरी अपग्रेड मिल सकता है.

Google Pixel 10a: Google Pixel 10a का फर्स्ट लुक लॉन्च से पहले सामने आया है, जिसमें फोन का डिजाइन और संभावित फीचर्स उजागर हुए हैं. यह मिड-बजट पिक्सल फोन 2026 की शुरुआत में ग्लोबली पेश किया जा सकता है और भारतीय बाजार में भी इसके लॉन्च की उम्मीद है. CAD रेंडर के अनुसार डिवाइस Pixel 9a जैसा दिखता है और इसमें SIM स्लॉट नहीं दिखा, जिससे अनुमान है कि कंपनी इसे केवल eSIM सपोर्ट के साथ पेश कर सकती है. रिपोर्ट्स में Tensor G5 चिपसेट, 6.2 इंच AMOLED डिस्प्ले, डुअल कैमरा और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की बात सामने आई है.

Pixel 9a जैसा डिजाइन, SIM स्लॉट गायब

रिपोर्ट्स के अनुसार Pixel 10a का डिजाइन काफी हद तक पिछले मॉडल जैसा रखा गया है. रेंडर में फोन का ब्लू कलर वेरिएंट दिखा है और पीछे डुअल कैमरा मॉड्यूल नजर आता है. इसमें फ्लैट बैक पैनल मिलेगा, जैसा Pixel 9a में देखने को मिला था. खास बात यह है कि फोन के फ्रेम में SIM स्लॉट नहीं दिखा, जिससे यह माना जा रहा है कि Google इसे सिर्फ eSIM के साथ लॉन्च कर सकता है.

प्लास्टिक बैक और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Pixel 10a में प्लास्टिक बैक दिया जाएगा. फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा और यह Android 16 पर चलेगा. बैटरी में बड़ा अपग्रेड देखने को मिल सकता है. यह फोन Google Tensor G5 चिपसेट के साथ आएगा और Gemini AI फीचर्स से लैस होगा.

डिस्प्ले, बैटरी और कैमरा स्पेक्स

Pixel 10a में 6.2 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा. इसमें 5,100mAh बैटरी मिल सकती है. फोन 8GB और 12GB RAM वेरिएंट के साथ आएगा और 256GB स्टोरेज तक का विकल्प मिल सकता है. कैमरे की बात करें तो इसमें 48MP मेन कैमरा और 13MP सेकेंडरी कैमरा दिया जा सकता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP फ्रंट कैमरा मिल सकता है.

भारत में अगले साल लॉन्च की उम्मीद

Pixel 10a को भारत में 2026 की शुरुआत में पेश किया जा सकता है. यह Pixel 10 सीरीज का सबसे किफायती मॉडल होगा. कंपनी ने इस साल Pixel 9a में डिजाइन अपडेट दिया था और Pixel 10a में भी वही भाषा जारी रहने की संभावना है.

Leave a comment