ऐप्पल 2026 में अपना पहला फोल्डेबल आईफोन लॉन्च करने की तैयारी में है, जो चार कैमरों, टचआईडी और इन-हाउस मॉडम जैसी खासियतों से लैस होगा। इसके अलावा, 2027 में आईफोन का डिजाइन भी पूरी तरह बदल जाएगा और इसे नया लिक्विड ग्लास इंटरफेस मिलेगा।
Apple Foldable iPhone: टेक दिग्गज ऐप्पल 2026 में अपना पहला फोल्डेबल आईफोन लॉन्च करने जा रही है, जो चार कैमरों और नए टचआईडी फीचर के साथ पेश होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें सिम स्लॉट नहीं होगा और कनेक्टिविटी के लिए कंपनी अपना इन-हाउस मॉडम इस्तेमाल करेगी। वहीं, 2027 आईफोन के लिए ऐतिहासिक साबित हो सकता है, जब कंपनी 20 साल पूरे होने पर इसका डिजाइन बदलकर नया लिक्विड ग्लास इंटरफेस और राउंड एज के साथ पेश करेगी।
चार कैमरों और नए फीचर्स के साथ आएगा फोल्डेबल आईफोन
ऐप्पल का पहला फोल्डेबल आईफोन तकनीकी रूप से बेहद खास होने वाला है। इसमें कुल चार कैमरे दिए जाएंगे—दो रियर कैमरे और एक-एक कैमरा इनर व कवर स्क्रीन पर। इस डिवाइस में सिम कार्ड स्लॉट नहीं होगा और कंपनी अपनी इन-हाउस मॉडम तकनीक का इस्तेमाल करेगी।
इसके अलावा, इस फोल्डेबल आईफोन में फेसआईडी की जगह टचआईडी फीचर मिलेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, फोल्ड होने पर इसकी मोटाई 9 से 9.5 मिमी तक रह सकती है। कीमत का आधिकारिक ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन यह साफ है कि यह डिवाइस स्टैंडर्ड आईफोन की तुलना में ज्यादा महंगा होगा।
2027 में बदल जाएगा आईफोन का डिजाइन
साल 2027 आईफोन यूजर्स के लिए ऐतिहासिक साबित हो सकता है, क्योंकि इस साल आईफोन को 20 साल पूरे हो जाएंगे। इसी मौके पर ऐप्पल बड़ा डिजाइन बदलाव लाने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि 2027 से आईफोन में स्क्वेयर कॉर्नर हटा दिए जाएंगे और फोन को नया लिक्विड ग्लास इंटरफेस मिलेगा।
इसके अलावा, ऑन-स्क्रीन एलिमेंट्स को भी राउंड एज के साथ पेश किए जाने की संभावना है। यह बदलाव ऐप्पल की लाइनअप को पूरी तरह से नया और मॉडर्न लुक देगा।