Columbus

GQ इंडिया इवेंट 2025: सेलेब्स ने दिखाया स्टाइल का जलवा, नेहा शर्मा बनीं लाइमलाइट की क्वीन

GQ इंडिया इवेंट 2025: सेलेब्स ने दिखाया स्टाइल का जलवा, नेहा शर्मा बनीं लाइमलाइट की क्वीन

बीती रात जीक्यू इवेंट में बॉलीवुड और फैशन वर्ल्ड के कई बड़े सेलेब्स अपने स्टाइलिश लुक्स में पहुंचे। सभी ने रेड कार्पेट पर अपनी मौजूदगी से महफिल को और भी रौशन किया।

Stars Dazzle at GQ India: बीती रात मुंबई में आयोजित GQ इंडिया बेस्ट ड्रेस्ड इवेंट 2025 ने फैशन और ग्लैमर का ताज पहन लिया। बॉलीवुड और फैशन इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे रेड कार्पेट पर अपने स्टाइलिश लुक्स में नजर आए। इस इवेंट की सबसे बड़ी हाईलाइट रही नेहा शर्मा, जिन्होंने ब्लैक कटआउट जंपसूट में अपने ग्लैमरस अंदाज से सबका ध्यान खींचा।

नेहा शर्मा ने लूट ली लाइमलाइट

नेहा शर्मा ने इस इवेंट में ब्लैक जंपसूट सेट पहना, जिसमें कट-आउट डिटेल्स और ब्रालेट स्टाइल शामिल था। इसके साथ उन्होंने ब्लैक ब्लेज़र और फ्लेयर्ड पैंट्स को पेयर किया। मिनिमल मेकअप और ओपन हेयर के साथ उनका लुक सिंपल लेकिन बेहद ग्लैमरस दिखा। फैशन एक्सपर्ट्स और फैंस ने उनके इस लुक की जमकर तारीफ की और इसे पूरे इवेंट का हाईलाइट माना।

पुरुष सितारों का स्टाइल भी रहा कमाल

इस इवेंट में बॉलीवुड के दमदार एक्टर रणदीप हुड्डा का लुक भी खासा ध्यान खींच रहा था। उन्होंने ब्लैक टक्सीडो के साथ व्हाइट शर्ट और वेस्टकोट पहना और ब्लैक फॉर्मल शूज़ से इसे कंप्लीट किया। उनका क्लासिक जेंटलमैन स्टाइल सबका ध्यान खींच रहा था। अंगद बेदी ने बेज लेदर ब्लेज़र, व्हाइट टर्टलनेक और नेवी ब्लू पैंट्स के साथ येलो टिंटेड ग्लासेज पहने। 

उनका स्टाइल कूल और डैपर वाइब दे रहा था। वहीं, वॉशिंगटन सुंदर का ग्रीन वेलवेट ब्लेज़र, व्हाइट शर्ट और ब्लैक ट्राउज़र का कॉम्बिनेशन स्मार्ट और एलीगेंट लग रहा था। ताहा शाह बदुशा का ब्लैक टर्टलनेक, व्हाइट ब्लेज़र और ब्लैक ट्राउज़र कॉम्बिनेशन सोफिस्टिकेटेड लुक दे रहा था।

महिला सितारों ने भी दिखाई ग्लैमर की झलक

एमीरा दस्तूर ने डीप नेक फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी गाउन पहना, जिसमें रेड और गोल्ड डिटेलिंग थी। उनके ओपन वेव्स हेयरस्टाइल और मिनिमल ज्वेलरी ने लुक को और भी एलीगेंट बनाया। कृति शेट्टी सिल्वर सेक्विन स्ट्रैपलेस गाउन में बेहद ग्लैमरस नजर आईं। पर्ल ज्वेलरी और ओपन वेवी हेयरस्टाइल उनके लुक को कम्पलीट कर रही थी।

रेजिना कैसेंड्रा ने नेवी ब्लू स्लिप ड्रेस के साथ ब्लैक लेस ग्लव्स और पर्ल ज्वेलरी पहनी। उनका विंटेज-स्टाइल लुक सबका ध्यान खींच रहा था। एलनाज़ नोरोज़ ब्लैक ऑफ-शोल्डर हाई स्लिट गाउन में हॉलिवुड ग्लैमर लेकर आईं। उन्होंने लॉन्ग ब्लैक ग्लव्स और पर्ल ज्वेलरी से लुक को परफेक्ट किया। रेड लिप्स और विंग्ड आईलाइनर उनके क्लासिक लुक को और उभार रहे थे। इवेंट में मनीष मल्होत्रा भी स्टाइलिश अंदाज में नजर आए। उन्होंने ब्लैक वेलवेट सूट, व्हाइट शर्ट और ब्रोच डिटेल्स के साथ अपना लुक पूरा किया।

Leave a comment