इंग्लैंड ने भारत को 22 रन से हराकर लॉर्ड्स टेस्ट में रोमांचक जीत दर्ज की। सोमवार को मुकाबले के आखिरी दिन इंग्लिश टीम ने भारतीय पारी को 170 रन पर समेट दिया और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 की बढ़त हासिल कर ली।
स्पोर्ट्स न्यूज़: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने रोमांचक जीत दर्ज की। ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए इस टेस्ट में इंग्लिश टीम ने भारत को 22 रन से शिकस्त दी और सीरीज में 1-2 से बढ़त बना ली। भारत के लिए यह हार इसलिए भी खास मायने रखती है क्योंकि यह विदेशी सरजमीं पर भारतीय टीम की दूसरी सबसे करीबी हार है। इससे पहले 1977 में ब्रिस्बेन टेस्ट में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 रनों से शिकस्त मिली थी।
लॉर्ड्स टेस्ट का पूरा लेखा-जोखा
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लिश टीम ने पहली पारी में 387 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए जो रूट ने शानदार 104 रनों की पारी खेली। वहीं जेमी स्मिथ (51) और ब्रायडन कार्स (56) ने भी अहम योगदान दिया। इसके जवाब में भारतीय टीम ने भी पहली पारी में दमदार प्रदर्शन करते हुए 387 रन ही बनाए। भारत के लिए ओपनर केएल राहुल ने शानदार शतक (100 रन) लगाया। इसके अलावा ऋषभ पंत ने 74 और रवींद्र जडेजा ने 72 रन बनाए। इस तरह दोनों टीमों की पहली पारी बराबरी पर खत्म हुई।
दूसरी पारी में इंग्लैंड की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और पूरी टीम 192 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत के सामने 193 रनों का आसान सा लक्ष्य था, लेकिन इंग्लिश गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम को 170 रनों पर समेट दिया। इस तरह इंग्लैंड ने 22 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया।
भारतीय बल्लेबाजों ने किया निराश
भारत की दूसरी पारी की शुरुआत बेहद खराब रही। महज पांच के स्कोर पर यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले जोफ्रा आर्चर की गेंद पर विकेट के पीछे कैच हो गए। इसके बाद केएल राहुल और करुण नायर ने पारी को संभालने की कोशिश की और दूसरे विकेट के लिए 36 रनों की साझेदारी की। लेकिन ब्रायडन कार्स ने करुण नायर (14) को पवेलियन भेज दिया।
कप्तान शुभमन गिल (7) एक बार फिर फ्लॉप रहे और कार्स की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। इसके बाद नाइट वॉचमैन के तौर पर आए आकाश दीप (1) को बेन स्टोक्स ने बोल्ड कर भारत को और मुश्किल में डाल दिया। दूसरे दिन का खेल भारत के 58/4 के स्कोर के साथ समाप्त हुआ। तीसरे दिन के पहले सत्र में भारत ने अपने तीन अहम विकेट गंवाए। ऋषभ पंत (9), केएल राहुल (39) और वॉशिंगटन सुंदर (0) जल्दी-जल्दी पवेलियन लौटे। इसके बाद नीतीश रेड्डी (13) भी टीम को संभालने में असफल रहे।
भारत के लिए एकमात्र उम्मीद रवींद्र जडेजा बने, जिन्होंने 150 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का 25वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने जसप्रीत बुमराह के साथ नौवें विकेट के लिए 35 रन जोड़े, लेकिन बुमराह (15) के आउट होते ही भारत की हार लगभग तय हो गई। आखिरी विकेट के लिए मोहम्मद सिराज (4) और जडेजा ने 23 रन जोड़े लेकिन शोएब बशीर ने सिराज को क्लीन बोल्ड कर भारत की पारी का अंत कर दिया।
रवींद्र जडेजा 181 गेंदों में नाबाद 61 रन बनाकर लौटे। इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स ने तीन-तीन विकेट चटकाए, जबकि ब्रायडन कार्स ने दो, क्रिस वोक्स और शोएब बशीर ने एक-एक विकेट लिया।
भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन लेकिन बल्लेबाजों ने किया निराश
इंग्लैंड की दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। वॉशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट चटकाए और इंग्लैंड को लगातार झटके दिए। सिराज और बुमराह ने दो-दो विकेट लिए, जबकि आकाश दीप और नीतीश रेड्डी को एक-एक सफलता मिली। सुंदर ने दूसरी पारी में जो रूट (40), जेमी स्मिथ (8), बेन स्टोक्स (33) और शोएब बशीर (2) जैसे अहम विकेट चटकाए। बुमराह ने वोक्स (10) और कार्स (1) को चलता किया। इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर 5 रन बनाकर नाबाद रहे।