भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 टीमों के बीच खेले जा रहे दूसरे यूथ टेस्ट के दूसरे दिन बारिश ने खेल में खलल डाल दिया, जिससे दिन का खेल समय से पहले समाप्त करना पड़ा। इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 309 रन बनाए।
स्पोर्ट्स न्यूज़: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे यूथ टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन का खेल बारिश के कारण निर्धारित समय से पहले समाप्त कर दिया गया। इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड अंडर-19 टीम ने पहली पारी में 309 रन बनाए। जवाब में भारतीय अंडर-19 टीम ने दिन का खेल समाप्त होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 51 रन बना लिए हैं। अब भारतीय टीम इंग्लैंड से पहली पारी में 258 रन पीछे है।
बारिश बनी विलेन, दूसरे दिन जल्दी खत्म हुआ खेल
लीसेस्टर में खेले जा रहे इस मुकाबले के दूसरे दिन मैदान गीला होने के कारण खेल में देरी से शुरुआत हुई। बारिश की रुक-रुक कर हो रही बौछारों के चलते पहले सत्र में अधिकतर समय खेल नहीं हो सका। जैसे ही खेल शुरू हुआ, कुछ देर बाद फिर से बारिश ने बाधा डाली और खेल को रोकना पड़ा। हालात इतने खराब हो गए कि अंपायरों ने तय समय से पहले ही स्टंप्स की घोषणा कर दी।
इंग्लैंड की पहली पारी 309 पर सिमटी, एकांश सिंह का शानदार शतक
दूसरे दिन इंग्लैंड अंडर-19 टीम ने 7 विकेट पर 229 रन से आगे खेलना शुरू किया। एकांश सिंह और जेम्स मिंटो ने आठवें विकेट के लिए बेहतरीन साझेदारी करते हुए 100 रन जोड़े। इस साझेदारी के दम पर इंग्लैंड का स्कोर 300 के पार पहुंचा। एकांश सिंह ने शानदार शतक लगाया और 155 गेंदों पर 14 चौकों व 3 छक्कों की मदद से 117 रनों की अहम पारी खेली।
दूसरी ओर जेम्स मिंटो 46 रन बनाकर नमन पुष्पक की गेंद पर आउट हुए। मिंटो के आउट होने के बाद इंग्लैंड की पारी जल्द ही सिमट गई। नमन पुष्पक ने एलेक्स ग्रीन को खाता खोले बिना पवेलियन भेजा। अंतिम विकेट के रूप में एकांश सिंह भी आउट हो गए और इंग्लैंड की पारी 309 रनों पर समाप्त हुई।भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो नमन पुष्पक सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 विकेट झटके। आदित्य रावत और आरएस अंब्रिश ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि हेनिल पटेल और विहान मल्होत्रा को 1-1 सफलता मिली।
भारत की शुरुआत, वैभव सूर्यवंशी हुए सस्ते में आउट
इंग्लैंड की पहली पारी के जवाब में भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 14 गेंदों पर एक चौका और दो छक्कों की मदद से 20 रन बनाकर एलेक्स ग्रीन की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद क्रीज पर आए आयुष म्हात्रे और विहान मल्होत्रा ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने संयम से खेलते हुए टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया।
जब खेल रोका गया, तब आयुष म्हात्रे 24 रन और विहान मल्होत्रा 6 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे। बारिश के कारण चाय काल की घोषणा समय से पहले कर दी गई और बाद में पूरे दिन का खेल समाप्त करने का निर्णय लिया गया।
स्कोर अपडेट
- इंग्लैंड U19 पहली पारी – 309 रन
- भारत U19 पहली पारी – 51/1 (आयुष म्हात्रे 24*, विहान मल्होत्रा 6*, वैभव सूर्यवंशी 20)
- इंग्लैंड के लिए विकेट – एलेक्स ग्रीन (1 विकेट)