Pune

इंग्लैंड में कमाई से मालामाल हुए वैभव सूर्यवंशी, जानिए प्रति दिन कितनी मिलती है फीस

इंग्लैंड में कमाई से मालामाल हुए वैभव सूर्यवंशी, जानिए प्रति दिन कितनी मिलती है फीस

वैभव सूर्यवंशी इन दिनों इंग्लैंड में जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं। महज 14 साल की उम्र में वे कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर चुके हैं। इंग्लैंड में उनके बल्ले से लगातार रनों की बारिश हो रही है।

स्पोर्ट्स न्यूज़: वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) इन दिनों अपने शानदार प्रदर्शन के साथ-साथ अपनी कमाई को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं। इंग्लैंड में अंडर-19 सीरीज के दौरान उनके बल्ले से लगातार रन बरस रहे हैं और साथ ही वे बीसीसीआई (BCCI) से मिलने वाली फीस के कारण मोटी कमाई भी कर रहे हैं। क्रिकेट में हर स्तर पर मेहनत के साथ पैसा भी जुड़ा होता है और अब 14 साल के वैभव सूर्यवंशी इसका उदाहरण बन चुके हैं।

अंडर-19 क्रिकेट में कितनी होती है प्रति दिन फीस?

बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक, भारत के अंडर-19 क्रिकेटर्स को हर दिन के मैच के लिए 20,000 रुपये की फीस दी जाती है। यह फीस सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों को दी जाती है जो प्लेइंग 11 में शामिल रहते हैं। यानी अगर कोई खिलाड़ी टेस्ट मैच खेल रहा है तो उसे चार दिन के लिए 80,000 रुपये तक मिल सकते हैं।

इंग्लैंड में भारत और इंग्लैंड अंडर-19 टीम के बीच 5 वनडे मैच और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। वैभव सूर्यवंशी हर मैच की प्लेइंग 11 में शामिल रहे हैं। आइए उनकी कमाई का गणित समझते हैं:

  • वनडे मैच फीस : 5 वनडे मैच × 20,000 रुपये प्रति मैच = 1,00,000 रुपये
  • पहला टेस्ट मैच (4 दिन) : 4 दिन × 20,000 रुपये प्रति दिन = 80,000 रुपये
  • अब तक कुल कमाई : 1,00,000 (वनडे) + 80,000 (टेस्ट) = 1,80,000 रुपये

एक टेस्ट मैच और बचा है

  • अगर वैभव सूर्यवंशी अंतिम टेस्ट भी खेलते हैं, तो उसमें 4 दिन की फीस यानी 80,000 रुपये और जुड़ेंगे।
  • कुल कमाई हो जाएगी 2,60,000 रुपये।

इंग्लैंड में वैभव सूर्यवंशी का प्रदर्शन कैसा रहा?

वैभव ने ना सिर्फ कमाई की है बल्कि अपने खेल से भी सबको प्रभावित किया है। उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो:

  • पहला वनडे: 48 रन
  • दूसरा वनडे: 45 रन
  • तीसरा वनडे: 86 रन
  • चौथा वनडे: 143 रन (शानदार शतक)
  • पांचवां वनडे: 33 रन

पहला टेस्ट मैच प्रदर्शन

  • पहली पारी: 14 रन
  • दूसरी पारी: 56 रन
  • गेंदबाजी: 2 विकेट

वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स ने 1 करोड़ 10 लाख रुपये में खरीदा था। उन्होंने आईपीएल में 35 गेंदों में शतक लगाकर इतिहास रच दिया था, जो टूर्नामेंट के इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वैभव की कुल संपत्ति फिलहाल लगभग 2 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।

Leave a comment