भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानंद जल्द ही अमेरिका के लास वेगास में होने वाले फ्री स्टाइल शतरंज टूर्नामेंट में भारतीय दल की अगुआई करते नजर आएंगे। यह टूर्नामेंट दुनिया के 16 दिग्गज खिलाड़ियों के बीच खेला जाएगा, जिसमें प्रज्ञानंद को वर्ल्ड चैंपियन मैग्नस कार्लसन के साथ एक ही ग्रुप में रखा गया है।
स्पोर्ट्स न्यूज़: लास वेगास फ्री स्टाइल शतरंज टूर्नामेंट (Las Vegas Freestyle Chess Tournament 2025) में इस बार भारत की ओर से ग्रैंडमास्टर आर. प्रज्ञानानंद (R Praggnanandhaa) भारतीय दल की अगुवाई करेंगे। वहीं, विश्व चैंपियन डी. गुकेश (D Gukesh) इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लेंगे क्योंकि उन्हें अगले महीने ग्रैंडमास्टर टूर के मुख्य टूर्नामेंट की तैयारियों में व्यस्त रहना है।
इस टूर्नामेंट में दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन (Magnus Carlsen) खिताब के सबसे बड़े दावेदार के रूप में अपनी मुहिम शुरू करेंगे। टूर्नामेंट में कुल 16 खिलाड़ी दो ग्रुपों में बांटे गए हैं। प्रत्येक ग्रुप में 8-8 खिलाड़ी होंगे और हर ग्रुप से शीर्ष 4 खिलाड़ी अगले चरण में प्रवेश करेंगे।
भारतीय ग्रुपिंग और शुरुआती मुकाबले (Indian Players Group and Fixtures)
प्रज्ञानानंद का मुकाबला वर्ल्ड क्लास खिलाड़ियों से भारतीय ग्रैंडमास्टर आर. प्रज्ञानानंद को मैग्नस कार्लसन के ही ग्रुप में रखा गया है। प्रज्ञानानंद अपने अभियान की शुरुआत उज्बेकिस्तान के ग्रैंडमास्टर नोडिरबेक अब्दुसत्तोरोव (Nodirbek Abdusattorov) के खिलाफ करेंगे। वहीं, कार्लसन पहले राउंड में जर्मनी के युवा खिलाड़ी विन्सेंट कीमर (Vincent Keymer) से टकराएंगे।
भारतीय ग्रैंडमास्टर विदित गुजराती (Vidit Gujrathi) और अर्जुन एरिगेसी (Arjun Erigaisi) दूसरे ग्रुप में रखे गए हैं। विदित गुजराती अपने शुरुआती मुकाबले में अमेरिका के स्टार खिलाड़ी फैबियानो कारुआना (Fabiano Caruana) से भिड़ेंगे। वहीं अर्जुन एरिगेसी का पहला मुकाबला अमेरिका के हैंस नीमन (Hans Niemann) के खिलाफ होगा।
पहली बार महिला खिलाड़ी की एंट्री, बिबिसारा पर रहेगी नजर
इस बार टूर्नामेंट में कजाखस्तान की महिला ग्रैंडमास्टर बिबिसारा असाउबुयेवा (Bibisara Assaubayeva) को मौका दिया गया है। यह पहली बार है जब किसी महिला खिलाड़ी को विश्व के दिग्गज शतरंज खिलाड़ियों के साथ इस तरह की फ्री स्टाइल चेस प्रतियोगिता में उतारा जा रहा है। फ्रीस्टाइल शतरंज को आमतौर पर फिशर रैंडम चेस (Fischer Random Chess) या शतरंज 960 (Chess 960) के नाम से भी जाना जाता है।
इस फॉर्मेट में खेल की शुरुआत में मोहरों की स्थिति परंपरागत नहीं होती, बल्कि बेतरतीब ढंग से तय की जाती है। इससे खिलाड़ी की ओपनिंग थ्योरी पर निर्भरता कम हो जाती है और असली खेल कौशल, रणनीति और तात्कालिक सोच की परीक्षा होती है।
मैग्नस कार्लसन फिर प्रबल दावेदार
मैग्नस कार्लसन इस फॉर्मेट के सबसे अनुभवी और सफल खिलाड़ी माने जाते हैं। वे इस बार भी खिताब के सबसे प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेंगे। 2024 में भी वे इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं।
टूर्नामेंट का प्रारूप (Tournament Format)
- दो ग्रुप, हर ग्रुप में 8 खिलाड़ी।
- टॉप 4 खिलाड़ी अगले राउंड के लिए क्वालीफाई करेंगे।
- निचले स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी एक-दूसरे के खिलाफ फिर खेलेंगे।
- राउंड रॉबिन फॉर्मेट के तहत सभी खिलाड़ी आपस में भिड़ेंगे।