भारत में आईफोन 16 ने लगातार दूसरी तिमाही में सबसे ज्यादा बिकने वाला iPhone बनकर बाजार में अपना दबदबा कायम रखा है. काउंटरप्वाइंट रिसर्च के अनुसार, यह मॉडल मेट्रो के साथ छोटे शहरों में भी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है और 2024 का सबसे ज्यादा बिकने वाला iPhone बनने की राह पर है.
iPhone 16 sales: भारत में सितंबर 2024 में लॉन्च किया गया iPhone 16 इस साल स्मार्टफोन मार्केट में सबसे आगे नजर आ रहा है. काउंटरप्वाइंट रिसर्च के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, यह मॉडल लगातार दो तिमाहियों से देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला iPhone रहा है. मेट्रो शहरों के साथ टियर-2 और टियर-3 शहरों में भी इसकी मांग तेज हुई है. दिवाली सीजन में ऑनलाइन सेल के दौरान भी यह सबसे ज्यादा बिकने वाले प्रीमियम स्मार्टफोन्स में शामिल रहा, जो इसे 2024 का सबसे लोकप्रिय iPhone मॉडल साबित करता है.
छोटे शहरों में iPhone 16 का दबदबा
काउंटरप्वाइंट रिसर्च के विश्लेषकों ने बताया कि दूसरी तिमाही में भी iPhone 16 भारत में सबसे ज्यादा शिप होने वाला मॉडल रहा. इस बार ट्रेंड बदला है और युवाओं के साथ पहली बार खरीदार भी बेस मॉडल को चुन रहे हैं. दिवाली से पहले फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डे सेल में भी iPhone 16 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन्स में शामिल रहा. एनालिस्ट शुभम सिंह के अनुसार, भारत के छोटे शहरों में प्रीमियम डिवाइसेज की मांग तेजी से बढ़ रही है, जो ऐप्पल के लिए मजबूत संकेत है.
दूसरी तरफ प्रो मॉडल्स की बिक्री में भी इजाफा दर्ज हुआ है. हालांकि, iPhone 17 Pro जैसे हाई-एंड मॉडल्स की मौजूदगी के बावजूद बेस मॉडल की लोकप्रियता इस साल ट्रेंड से अलग रही, जिसने बाजार को चौंकाया है.

ग्लोबल मार्केट में भी बड़ी कामयाबी
भारत ही नहीं, दुनियाभर में भी iPhone 16 ने मजबूत प्रदर्शन किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल की पहली तिमाही में यह ग्लोबल स्तर पर सबसे ज्यादा बिकने वाला iPhone रहा. अफ्रीका, जापान और मिडल ईस्ट में भी इसकी बिक्री उच्चस्तर पर रही. करीब दो साल बाद कोई बेस मॉडल टॉप सेलिंग लिस्ट में नंबर वन बना है, जो ऐप्पल के लिए रणनीतिक सफलता मानी जा रही है.
ऐप्पल की रणनीति भी साफ दिख रही है. कंपनी ने बेस मॉडल में भी हाई-परफॉर्मेंस चिप और बेहतर डिस्प्ले देकर ज्यादा उपभोक्ताओं तक पहुंच बनाई है, जिसकी वजह से यह फोन बड़े पैमाने पर अपनाया जा रहा है.
फीचर्स और परफॉर्मेंस ने बनाया पसंदीदा
सितंबर 2024 में लॉन्च हुआ iPhone 16 कई नए फीचर्स के साथ आया. इस फोन में 6.1 इंच OLED डिस्प्ले, HDR सपोर्ट और 2,000 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है. इसमें A18 चिप दी गई है, जो ऐप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स और मल्टीटास्किंग को आसानी से संभालती है. बैटरी परफॉर्मेंस भी मजबूत है, कंपनी का दावा है कि यह 22 घंटे तक वीडियो प्लेबैक देता है.
कैमरा सेटअप में 48MP मेन फ्यूजन कैमरा और 12MP मैक्रो लेंस शामिल है, जबकि फ्रंट में 12MP कैमरा दिया गया है. यह फीचर्स सेट कई उपभोक्ताओं के लिए वैल्यू-फॉर-मनी साबित हो रहा है, खासकर उन लोगों के लिए जो पहली बार iPhone खरीद रहे हैं.













