Columbus

जबलपुर साइबर सेल की बड़ी कार्रवाई, शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 32 लाख की ठगी, आरोपी नागपुर से गिरफ्तार

जबलपुर साइबर सेल की बड़ी कार्रवाई, शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 32 लाख की ठगी, आरोपी नागपुर से गिरफ्तार

जबलपुर साइबर सेल ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले आरोपी को नागपुर से गिरफ्तार किया। आरोपी ने अपने कंपनी खातों में पैसे जमा कर तुरंत ट्रांसफर किया। पुलिस ने अब तक 17 लाख रुपए रिकवर किए।

जबलपुर: साइबर सेल पुलिस को शेयर ट्रेडिंग के नाम पर हो रही ठगी का बड़ा मामला सुलझाने में सफलता मिली। टीम ने मुख्य आरोपी अंकित तलवारकर (30) को नागपुर से गिरफ्तार किया। आरोपी लोगों से पैसों को अपनी कंपनी के खाते में जमा करवा कर उन्हें तुरंत दूसरे खातों में ट्रांसफर करता था। अब तक पुलिस ने लगभग 17 लाख रुपए पीड़ितों को रिकवर करवा दिए हैं।

एसपी साइबर सेल जबलपुर ने बताया कि आरोपी अंकित और उसके साथी शेयर ट्रेडिंग के माध्यम से लाखों रुपए की ठगी कर रहे थे। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पूरे प्रदेश और देश में चल रहे बैंक खाते होल्ड करवा दिए गए हैं और अन्य राज्यों की पुलिस को भी सूचना दे दी गई है।

नागपुर से साइबर ठगी का मुख्य आरोपी गिरफ्तार 

जबलपुर साइबर सेल की टीम ने शिकायत मिलने के बाद नागपुर पहुंचकर मुख्य आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी चक्रपाणिनगर पिपला रोड, कृष्ण मंदिर के पास थाना हुडकेश्वर में रह रहा था।

जांच में सामने आया कि अंकित ने अप्रैल 2025 में मसालों के थोक व्यापार के लिए "डिमेनटर स्पाइस एण्ड कंडिमेंट प्रायवेट लिमिटेड" नाम की फर्म खोली थी। इस फर्म के रजिस्टर्ड बैंक खाते में वह शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी की रकम जमा करवाता और फिर तुरंत अन्य खातों में ट्रांसफर कर देता था।

तकनीकी चालाकी से पुलिस को चकमा

अंकित और उसके साथी तकनीकी रूप से काफी दक्ष थे। उन्होंने कई फर्मों के नाम से अलग-अलग बैंक खातों का संचालन कर ठगी का नेटवर्क बनाया। वह पैसे जमा होते ही तुरंत ट्रांसफर कर देते थे, जिससे पुलिस को पहचानने में कठिनाई होती थी।

साइबर सेल की इंस्पेक्टर भावना तिवारी ने बताया कि फरियादी अभिजीत जैन ने शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपी ने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे का लालच देकर लगभग 32,28,520 रुपए की ठगी की थी। अब तक 17 लाख रुपए रिकवर करवा लिए गए हैं।

जबलपुर साइबर पुलिस ने आरोपी के खाते फ्रीज किए

जबलपुर साइबर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के सारे बैंक खाते होल्ड करवा दिए हैं। इसके साथ ही अन्य राज्यों में सक्रिय सहयोगी और उनके खातों की जानकारी संबंधित पुलिस विभाग को दे दी गई है।

पुलिस का कहना है कि आरोपियों से आगे गहन पूछताछ की जा रही है। जांच में यह भी सामने आया कि अंकित तलवारकर के पास खुद का यूनिसेक्स सैलून है और वह शेयर ट्रेडिंग के माध्यम से कई लोगों को ठगी का शिकार बना चुका है।

Leave a comment