ज्योति मल्होत्रा को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पिता ने राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर बेटी की बेगुनाही का दावा किया और पुलिस पर जबरन हस्ताक्षर करवाने का आरोप लगाया।
Hisar: पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर उनके पिता ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को पत्र लिखा है। उन्होंने बेटी को निर्दोष बताया और आरोप लगाया कि पुलिस ने दबाव डालकर कोरे कागजों पर दस्तखत कराए। साथ ही निष्पक्ष जांच और पॉलीग्राफी टेस्ट की मांग की है। मामले की अगली सुनवाई 18 अगस्त को होगी।
ज्योति मल्होत्रा पर लगे जासूसी के आरोप पर पिता ने तोड़ी चुप्पी
पाकिस्तान के लिए कथित जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ़्तारी ने जहां कई सवाल खड़े किए हैं, वहीं अब इस मामले ने नया मोड़ ले लिया है। ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृहमंत्री को पत्र लिखकर पुलिस की जांच पर सवाल खड़े किए हैं।
पत्र में क्या लिखा गया?
हरीश मल्होत्रा ने पत्र में दावा किया है कि उनकी बेटी निर्दोष है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने जबरन दबाव डालकर ज्योति से कोरे कागज़ों पर हस्ताक्षर करवा लिए। यह कार्यवाही न केवल अनैतिक है, बल्कि एक नागरिक के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन भी है। उन्होंने आग्रह किया कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाए ताकि सच सामने आ सके।
कोई ठोस सबूत नहीं पेश कर सकी पुलिस
पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि पुलिस अभी तक अदालत में कोई ठोस सबूत पेश नहीं कर सकी है जिससे यह साबित हो सके कि ज्योति ने देशद्रोह जैसा गंभीर अपराध किया है। हरीश मल्होत्रा ने कहा कि जब से उनकी बेटी को गिरफ्तार किया गया है, तभी से पूरा परिवार मानसिक रूप से परेशान है।
पॉलीग्राफी टेस्ट की मांग
ज्योति के पिता ने पत्र में विशेष रूप से यह मांग की है कि उनकी बेटी का पॉलीग्राफी टेस्ट करवाया जाए। उनके अनुसार, यदि जांच एजेंसियों को शक है, तो वैज्ञानिक तरीकों से सत्यापन होना चाहिए। पॉलीग्राफ टेस्ट से सच और झूठ में अंतर स्पष्ट रूप से सामने आ सकता है।
18 अगस्त को अगली सुनवाई
इस मामले की अगली सुनवाई 18 अगस्त को होनी है। आरोपी पक्ष के वकील एडवोकेट कुमार मुकेश ने बताया कि 15 अगस्त को इस केस को 90 दिन पूरे हो जाएंगे। ऐसे में पुलिस को कानूनी तौर पर अनिवार्य है कि वह 90 दिनों के भीतर चार्जशीट दाखिल करे। यदि ऐसा नहीं होता, तो आरोपी को जमानत का अधिकार मिल सकता है।
कोविड काल के बाद शुरू किया था ब्लॉगिंग करियर
हरीश मल्होत्रा ने पत्र में अपनी बेटी की पृष्ठभूमि भी स्पष्ट की। उन्होंने बताया कि ज्योति नोएडा में एक निजी कंपनी में काम करती थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के दौरान कंपनी ने कास्ट कटिंग के चलते उसकी नौकरी समाप्त कर दी। इसके बाद उसने ब्लॉगिंग शुरू की और ‘Travel With Jo’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाने लगी।
पाकिस्तान गई थीं धार्मिक यात्रा पर
पत्र में यह भी लिखा गया है कि ज्योति ने किसी गुप्त एजेंडे के तहत पाकिस्तान का दौरा नहीं किया था, बल्कि वह करतारपुर साहिब कॉरिडोर के माध्यम से गुरुद्वारे के दर्शन करने गई थीं। इसके लिए उन्होंने वर्ष 2023 में वैध ईटीए (Electronic Travel Authorization) के तहत आवेदन किया था और सरकार द्वारा स्वीकृत प्रक्रिया के अंतर्गत यात्रा की थी।
क्या है पूरा मामला?
सिविल लाइन थाना पुलिस ने 16 मई 2025 को न्यू अग्रसेन कॉलोनी की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। 17 मई को पुलिस ने उन्हें अदालत में पेश किया और पांच दिन की रिमांड पर लिया। इस दौरान पुलिस ने ज्योति के लैपटॉप, मोबाइल और कुछ अन्य दस्तावेज जब्त किए।
रिमांड के दौरान ज्योति से विभिन्न जांच एजेंसियों और अन्य राज्यों की पुलिस ने पूछताछ की। हालांकि, अभी तक सार्वजनिक तौर पर यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि जांच एजेंसियों ने कोई ठोस सबूत प्राप्त किया या नहीं। फिलहाल, ज्योति न्यायिक हिरासत में है और आगामी सुनवाई की प्रतीक्षा कर रही हैं।