ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा-चैप्टर 1’ ने न सिर्फ भारत में, बल्कि वर्ल्डवाइड भी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। दशहरे के मौके पर रिलीज़ हुई इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे, और अब विदेशों में भी यह 10 साल पुरानी ब्लॉकबस्टर फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है।
एंटरटेनमेंट न्यूज़: 2022 में रिलीज़ हुई 'कांतारा' को बॉक्स ऑफिस पर लंबे समय बाद सराहना मिली थी और इसकी कहानी दर्शकों तक पहुंची थी, लेकिन इसके प्रीक्वल ने आते ही धमाल मचा दिया। यह फिल्म न सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस, बल्कि वर्ल्डवाइड भी गदर मचा रही है। दशहरे के मौके पर पहले दिन ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ की ओपनिंग करने वाली इस मूवी ने देखते ही देखते वर्ल्डवाइड 125 करोड़ कमाकर अपने पूरे बजट को रिकवर कर लिया। हालांकि, अब भी ऋषभ शेट्टी की यह फिल्म unstoppable नजर आ रही है।
पहले पांच दिनों में ग्लोबल कमाई
कांतारा-चैप्टर 1 ने पहले दिन दशहरे पर 60 करोड़ रुपए से ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग की थी। देखते ही देखते फिल्म ने वर्ल्डवाइड 125 करोड़ रुपए कमाकर अपना प्रोडक्शन बजट रिकवर कर लिया। हालांकि, यह फिल्म केवल पांच दिनों में ही अपनी कमाई के नए रिकॉर्ड बना चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने ग्लोबली 362.75 करोड़ रुपए तक की कमाई कर ली है, जिसमें से ओवरसीज मार्केट का योगदान 55.75 करोड़ रुपए रहा।
कांतारा चैप्टर 1 को ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, मलेशिया, न्यूजीलैंड, अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम जैसे देशों में रिलीज़ किया गया। सिर्फ अमेरिका में ही फिल्म ने 2,411,057 डॉलर की कमाई की, जो भारतीय रुपए में लगभग 21.39 करोड़ के बराबर है। इस प्रदर्शन से साफ है कि ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के बीच भी अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।
10 साल पुरानी फिल्म का रिकॉर्ड टूटा
कांतारा-चैप्टर 1 ने अब तक कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। इसमें शामिल हैं बैंग बैंग, एक था टाइगर, द कश्मीर फाइल्स, उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक, फाइटर, दृश्यम और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी। हालांकि, अब इसने 10 साल पहले रिलीज़ हुई दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ का ग्लोबल बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बाजीराव मस्तानी का रिकॉर्ड 355 करोड़ रुपए का था, जिसे कांतारा-चैप्टर 1 ने सिर्फ 5 दिनों में पार कर लिया।
अगले लक्ष्यों में अजय देवगन और सैफ अली खान की ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’, ‘दिलवाले’, और शाहिद कपूर की ‘कबीर सिंह’ जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड शामिल हैं। यह साफ संकेत है कि कांतारा-चैप्टर 1 का प्रदर्शन अब भी रुकने वाला नहीं है।