अंजलि अरोड़ा सोशल मीडिया की दुनिया का एक बड़ा और चर्चित नाम बन चुकी हैं। वह पहली बार तब सुर्खियों में आई थीं जब उन्होंने 'कच्चा बादाम' गाने पर वीडियो बनाकर इंटरनेट पर जबरदस्त चर्चा बटोरी थी।
Anjali Arora Viral Song: सोशल मीडिया सेंसेशन और 'कच्चा बादाम' फेम अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) एक बार फिर अपने नए गाने ‘दिल पर चलाई छुरियां’ को लेकर चर्चा में हैं। इस गाने ने मात्र तीन दिन में ही यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है और यह नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है। अंजलि अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर साबित कर दिया कि उनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है। ‘कच्चा बादाम’ से वायरल होने के बाद और MMS लीक जैसी कंट्रोवर्सी में फंसने के बावजूद, अंजलि का जलवा पहले जैसा ही बरकरार है।
इंस्टाग्राम पर 13 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स वाली अंजलि का हर वीडियो ट्रेंड करने लगता है। इसी तरह अब उनका लेटेस्ट गाना ‘दिल पर चलाई छुरियां’ सिर्फ 3 दिन में 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर चुका है।
Youtube पर नंबर 1 ट्रेंडिंग सॉन्ग बना ‘दिल पर चलाई छुरियां’
यह गाना 14 जुलाई 2025 को टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था। गाने को अपनी आवाज दी है राजू कलाकार ने, जबकि इसका ओरिजिनल वर्जन कभी सोनू निगम ने गाया था। हालांकि यह फिल्म ‘बेवफा सनम’ का हिस्सा नहीं था, बल्कि एक एल्बम सॉन्ग था। अब उसी गाने का रीमिक्स वर्जन सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है।
इस वीडियो में अंजलि अरोड़ा के साथ राजन-ऋषभ और दीपक जैसे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी नजर आ रहे हैं। लेकिन दर्शकों की सारी नजरें अंजलि अरोड़ा की कातिलाना अदाओं पर ही टिकी रह गई हैं।
Instagram पर छाया गाना, लाखों रील्स बन रहीं
यह गाना युवाओं के बीच इतनी तेजी से वायरल हो चुका है कि इंस्टाग्राम पर हजारों रील्स इस पर बन रही हैं। फैंस अंजलि की अदाओं के दीवाने हो गए हैं। कोई कह रहा है – आप फायर हो! तो कोई तारीफ कर रहा है – सैड सॉन्ग को डांस नंबर में बदलना आपके जैसे आर्टिस्ट का ही काम है। इस गाने को एक धोखा खाए दिल की फीलिंग्स को बयां करने के लिए बनाया गया था। लेकिन राजू कलाकार और टीम ने इसे इंटेंस बीट्स और डांस मूव्स के साथ प्रजेंट कर नया रंग दे दिया।
राजू कलाकार का असली नाम राजू भट्ट है, जो राजस्थान के रहने वाले हैं। उनकी जिंदगी में बदलाव तब आया जब उनकी पत्नी उन्हें छोड़कर मायके चली गई। अपनी टूटी हुई शादी के दर्द को उन्होंने गाने के जरिए बयां किया। राजू कलाकार ने एक दिन अपने दोस्त के सामने बैठकर गाना गाया, दोस्त ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया और वीडियो वायरल हो गया।
इसके बाद टी-सीरीज ने इस गाने को रीमिक्स के तौर पर लॉन्च किया और आज वही गाना नंबर 1 ट्रेंडिंग में है। सोनू निगम भी राजू कलाकार के टैलेंट से प्रभावित होकर उनके साथ उनका ओरिजिनल वर्जन गा चुके हैं।
अंजलि अरोड़ा की सोशल मीडिया पॉपुलैरिटी
अंजलि अरोड़ा पहले ही इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी हैं। चाहे ‘कच्चा बादाम’ का वायरल वीडियो हो या फिर उनका कोई डांस वीडियो, हर बार उन्होंने अपने ग्लैमर और परफॉर्मेंस से सोशल मीडिया पर ट्रेंड किया है। उनकी फैन फॉलोइंग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके हर गाने पर करोड़ों व्यूज मिलते हैं।