‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 15’ को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। छोटे पर्दे के सबसे पॉपुलर रियलिटी शोज़ की बात की जाए, तो फिल्ममेकर रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किया जाने वाला यह शो हमेशा चर्चा में रहता है।
एंटरटेनमेंट: टीवी के सबसे रोमांचक और एड्रेनालिन बढ़ाने वाले रियलिटी शोज़ में शुमार ‘खतरों के खिलाड़ी’ का इंतज़ार एक बार फिर दर्शकों को बेसब्री से है। इस पॉपुलर शो के 15वें सीजन को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं, और अब एक लेटेस्ट रिपोर्ट में इसके प्रीमियर डेट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। फिल्ममेकर रोहित शेट्टी एक बार फिर इस शो को होस्ट करते हुए नजर आएंगे और नए कंटेस्टेंट्स को खतरनाक स्टंट्स के जरिए डर को मात देना सिखाएंगे। आइए जानते हैं कि 'Khatron Ke Khiladi 15' कब शुरू हो सकता है, इस बार किन सितारों के नाम चर्चा में हैं और शो को लेकर क्या खास है इस बार?
नए साल में होगी ‘खतरों’ की वापसी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'खतरों के खिलाड़ी 15' का प्रीमियर जनवरी 2026 में होने की संभावना है। माना जा रहा है कि यह शो नए साल की शुरुआत के साथ ही कलर्स टीवी पर लौट सकता है। हालांकि, चैनल और प्रोडक्शन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन फैंस के बीच इस खबर से उत्साह काफी बढ़ गया है।
इससे पहले, शो को सलमान खान के ‘बिग बॉस’ के खत्म होने के बाद प्रसारित किया जाता था। लेकिन हाल ही में ऐसी भी खबरें आई हैं कि 'बिग बॉस' अब शायद कलर्स टीवी पर न आए, ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या ‘खतरों के खिलाड़ी’ उसी टाइम स्लॉट को संभालेगा।
रोहित शेट्टी की वापसी, फिर होगा धमाका
रोहित शेट्टी पिछले कई सीजन्स से इस शो का हिस्सा हैं और उनकी एनर्जी, एक्शन स्टाइल और कंटेस्टेंट्स के साथ उनकी बॉन्डिंग शो की सबसे बड़ी खासियत बन चुकी है। वे न सिर्फ शो को होस्ट करते हैं, बल्कि कंटेस्टेंट्स को हौसला और हिम्मत भी देते हैं, जिससे शो को अलग ही लेवल पर देखा जाता है। इस बार भी शो में उनसे उसी अंदाज की उम्मीद की जा रही है — सख्त लेकिन सपोर्टिव मेंटर की तरह।
ये हो सकते हैं नए सीजन के कंटेस्टेंट्स
हर सीजन की तरह इस बार भी फैंस के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि कौन होंगे नए कंटेस्टेंट? कुछ नाम अभी से चर्चा में हैं जिन्हें मेकर्स की ओर से अप्रोच किया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 'Khatron Ke Khiladi 15' के संभावित प्रतिभागियों में ये नाम शामिल हो सकते हैं:
- कृशाल अहूजा (टीवी एक्टर, 'रिस्क वाला प्यार' फेम)
- दिग्विजय राठी (रियलिटी और वेब शोज से मशहूर)
- अविनाश मिश्रा (टीवी का जाना-पहचाना चेहरा)
- ईशा सिंह (फेमस टीवी एक्ट्रेस, 'इश्क सुभान अल्लाह' फेम)
हालांकि, अभी इन नामों को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है, लेकिन यदि ये चेहरे शो में शामिल होते हैं तो दर्शकों को यकीनन नए चेहरों और नए टैलेंट का रोमांचक मेल देखने को मिलेगा।
शो की लोकेशन और फॉर्मेट में भी हो सकता है बदलाव
हर सीजन की तरह इस बार भी 'Khatron Ke Khiladi' की शूटिंग विदेश में हो सकती है। साउथ अफ्रीका, अर्जेंटीना और स्पेन जैसे लोकेशन्स पहले भी इस्तेमाल हो चुके हैं। इस बार मेकर्स नई लोकेशन और नए स्टंट्स के साथ कुछ सरप्राइज प्लान कर रहे हैं। इसके अलावा शो के फॉर्मेट में भी कुछ नए ट्विस्ट्स देखने को मिल सकते हैं, जिनमें वाइल्ड कार्ड एंट्रीज, डुअल स्टंट्स और हफ्ते में डबल एलिमिनेशन जैसे प्रयोग हो सकते हैं।