Columbus

LIC Admit Card 2025: जानिए प्रीलिम परीक्षा का एडमिट कार्ड कब और कैसे करें डाउनलोड

LIC Admit Card 2025: जानिए प्रीलिम परीक्षा का एडमिट कार्ड कब और कैसे करें डाउनलोड

एलआईसी एएओ और एई भर्ती प्रीलिम परीक्षा 3 अक्टूबर 2025 को होगी। एडमिट कार्ड परीक्षा से 7 दिन पूर्व licindia.in पर जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से ऑनलाइन प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

LIC Admit Card 2025: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO) और असिस्टेंट इंजीनियर (AE) भर्ती परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी हैं। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, प्रीलिम परीक्षा 3 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 अगस्त से 8 सितंबर 2025 तक चली थी। अब उम्मीदवारों का इंतजार एडमिट कार्ड का है।

एडमिट कार्ड कब होंगे जारी?

एलआईसी की ओर से जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि परीक्षा का एडमिट कार्ड परीक्षा से ठीक 7 दिन पहले जारी होगा। यानी उम्मीदवारों को 26 सितंबर 2025 के बाद अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का मौका मिलेगा। एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन माध्यम से ही उपलब्ध होंगे। उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर और पासवर्ड/ जन्मतिथि दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

वेबसाइट और ईमेल पर मिलेगा एडमिट कार्ड

सभी अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाना होगा। इसके साथ ही एलआईसी की ओर से उम्मीदवारों के रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भी एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक भेजा जाएगा। उम्मीदवार सीधे उस लिंक पर क्लिक कर लॉग इन डिटेल डालकर एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की स्टेप

एडमिट कार्ड डाउनलोड करना बेहद आसान है। उम्मीदवारों को इन स्टेप्स का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले licindia.in पर जाएं।
  • अब करियर सेक्शन में जाकर AAO/AE Admit Card Link पर क्लिक करें।
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर और पासवर्ड/ जन्मतिथि दर्ज करें।
  • सबमिट करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • अब आप इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।

परीक्षा पैटर्न क्या होगा?

एलआईसी एएओ और एई प्रीलिम परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होगी। इसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे और परीक्षा का अधिकतम अंक 70 होगा। परीक्षा का समय 60 मिनट होगा।

प्रश्न पत्र का पैटर्न इस प्रकार रहेगा।

  • रीजनिंग एबिलिटी – 35 प्रश्न
  • क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड – 35 प्रश्न
  • इंग्लिश लैंग्वेज (Grammar, Vocabulary, Comprehension पर विशेष जोर) – 30 प्रश्न

माइनस मार्किंग नहीं होगी

उम्मीदवारों के लिए राहत की बात यह है कि इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। यानी गलत उत्तर देने पर कोई अंक नहीं कटेगा। इस वजह से उम्मीदवार पूरे आत्मविश्वास के साथ सभी प्रश्नों का उत्तर दे सकते हैं।

मुख्य परीक्षा के लिए चयन प्रक्रिया

केवल वही उम्मीदवार, जो प्रीलिम परीक्षा में क्वालिफाई होंगे, उन्हें मेन एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा। मेन परीक्षा में सफल होने के बाद अभ्यर्थियों को इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया से गुजरना होगा।

Leave a comment