Apple ने इवेंट 2025 में iOS 26 की रिलीज डेट, नए फीचर्स और सपोर्टेड डिवाइस की जानकारी साझा की। नया अपडेट 15 सितंबर से रोलआउट होगा और iPhone 11 से आगे के मॉडल्स में उपलब्ध होगा। कंपनी ने पुराने मॉडल्स को बाहर रखते हुए Apple Intelligence जैसे एडवांस्ड फीचर्स सिर्फ नए iPhones के लिए जारी किए हैं।
iOS 26 Update: Apple ने अपने वार्षिक इवेंट 2025 में नया ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 26 पेश किया, जो 15 सितंबर से ओवर द एयर (OTA) के जरिए रोलआउट होगा। यह अपडेट iPhone 11 सीरीज से लेकर नए मॉडल्स में उपलब्ध रहेगा, जबकि iPhone Xs, Xs Max और XR जैसे पुराने मॉडल्स को इसमें शामिल नहीं किया गया। लिक्विड ग्लास इंटरफेस नाम के नए डिजाइन के साथ यह अपडेट अधिक मॉडर्न लुक और बेहतर अनुभव देने का दावा करता है। Apple Intelligence जैसी एडवांस्ड सुविधाएं केवल नए और हाई-एंड डिवाइस में उपलब्ध होंगी।
कब से मिलेगा नया अपडेट
Apple ने इवेंट के दौरान ऐलान किया कि iOS 26 अपडेट 15 सितंबर से ओवर द एयर (OTA) के जरिए यूजर्स तक पहुंचना शुरू हो जाएगा। हालांकि कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि सभी फीचर्स हर भाषा और हर क्षेत्र में उपलब्ध नहीं होंगे। स्थानीय कानूनों और नियमों के चलते कुछ सुविधाएं अलग-अलग देशों या क्षेत्रों में सीमित रह सकती हैं।
किन मॉडल्स को नहीं मिलेगा iOS 26
कंपनी ने साफ किया है कि कुछ पुराने iPhone मॉडल्स को यह अपडेट नहीं मिलेगा। इनमें iPhone Xs, iPhone Xs Max और iPhone XR शामिल हैं। ऐसे यूजर्स को मौजूदा वर्जन पर ही काम चलाना होगा या फिर अपग्रेड करना होगा।
इन डिवाइस को मिलेगा नया अपडेट
Apple ने iOS 26 के लिए सपोर्टेड डिवाइस की लिस्ट भी जारी कर दी है। इसमें iPhone 11 सीरीज, iPhone 12 सीरीज, iPhone 13 सीरीज, iPhone 14 सीरीज, iPhone 15 सीरीज, iPhone 16 सीरीज, iPhone SE (दूसरी और तीसरी जेनरेशन) और नया iPhone 16e शामिल है। यह लिस्ट बताती है कि कंपनी अब कम से कम पिछले पांच–छह साल के मॉडल्स को कवर कर रही है।
Apple Intelligence का सपोर्ट किन डिवाइस में
Apple Intelligence फीचर्स के लिए iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max, iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max और iPhone 16e मॉडल्स को चुना गया है। यानी केवल नए और हाई-एंड मॉडल्स में ही यह एडवांस्ड फीचर उपलब्ध होगा।
बीटा वर्जन कैसे डाउनलोड करें
जो यूजर्स iOS 26 के बीटा वर्जन को आज़माना चाहते हैं, उन्हें Apple डेवलपर प्रोग्राम में अपनी Apple ID से साइन इन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद iPhone की सेटिंग्स में जाकर ‘जनरल’ पर क्लिक करें और ‘सॉफ्टवेयर अपडेट’ सेक्शन खोलें। यहां बीटा अपडेट का विकल्प दिखाई देगा, जिसके जरिए आप सीधे बीटा वर्जन डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं।