भारतीय खिलाड़ियों का जापान ओपन में निराशाजनक प्रदर्शन गुरुवार को भी जारी रहा। लक्ष्य सेन और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी दूसरे दौर में हारकर इस सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
स्पोर्ट्स न्यूज़: जापान ओपन बैडमिंटन 2025 में भारतीय बैडमिंटन फैंस के लिए निराशाजनक खबर सामने आई है। पहले पीवी सिंधु के बाहर होने के बाद अब लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी (Satwiksairaj Rankireddy/Chirag Shetty) की पुरुष युगल जोड़ी भी टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। गुरुवार को खेले गए मुकाबलों में दोनों ही भारतीय उम्मीदें हार का सामना कर इस प्रतिष्ठित सुपर 750 टूर्नामेंट से बाहर हो गईं।
लक्ष्य सेन की लय टूटी, दूसरे दौर में हार
भारतीय बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन को पुरुष सिंगल्स के दूसरे दौर में जापान के कोडाई नाराओका (Kodai Naraoka) के खिलाफ 19-21, 11-21 से हार झेलनी पड़ी। यह मुकाबला लगभग 1 घंटे तक चला, जिसमें लक्ष्य शुरुआत में तो मजबूत दिखे लेकिन धीरे-धीरे विपक्षी खिलाड़ी ने पूरी तरह से अपनी पकड़ मजबूत कर ली।
23 वर्षीय लक्ष्य सेन ने अपने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए चीन के वांग झेंग जिंग को सीधे सेटों में 21-11, 21-18 से हराया था, लेकिन वह इस लय को अगले मैच में बरकरार नहीं रख पाए। दूसरे दौर में जापान के खिलाड़ी ने उनके आक्रमण और डिफेंस दोनों को बिखेरकर उन्हें टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
सात्विक-चिराग की जोड़ी फिर लड़खड़ाई
पुरुष युगल में भारत की सबसे बड़ी उम्मीद मानी जाने वाली जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को भी हार का सामना करना पड़ा। भारतीय जोड़ी को चीन के लियांग वेई केंग और वांग चांग (Liang Wei Keng/Wang Chang) की पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने 22-24, 14-21 से मात दी। यह मुकाबला महज 44 मिनट तक चला और इस हार के साथ सात्विक-चिराग की जोड़ी चीन की इस जोड़ी के खिलाफ लगातार चौथी हार झेल चुकी है।
पहले गेम में भारतीय जोड़ी ने धीमी शुरुआत की लेकिन बीच में लय पकड़ते हुए 18-14 की बढ़त बना ली थी। हालांकि, अंत के पलों में वे अपनी लय बरकरार नहीं रख सके और चीनी जोड़ी ने शानदार वापसी करते हुए गेम अपने नाम कर लिया।
दूसरे गेम में भारतीय जोड़ी पूरी तरह से संघर्ष करती नजर आई, जहां उनके अटैक और डिफेंस दोनों कमजोर दिखे। इसका फायदा उठाकर चीन की जोड़ी ने आसान जीत दर्ज की।
भारत के लिए निराशाजनक टूर्नामेंट
इस जीत के साथ पेरिस ओलंपिक रजत पदक विजेता लियांग वेई केंग और वांग चांग ने सात्विक-चिराग के खिलाफ अपने रिकॉर्ड को 7-2 कर लिया है। यह आंकड़ा दिखाता है कि भारतीय जोड़ी चीन के खिलाफ लगातार दबाव में खेलती है और उनके खिलाफ जीत निकालना अब तक आसान नहीं हो सका है। इससे पहले भारत की स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) भी टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं।
ऐसे में भारत के लिए इस बार का जापान ओपन बैडमिंटन 2025 बेहद निराशाजनक साबित हुआ है। जहां एक ओर लक्ष्य सेन और सिंधु जैसे स्टार खिलाड़ी जल्दी बाहर हो गए, वहीं युगल में सात्विक-चिराग की हार से भारत की अंतिम उम्मीदें भी खत्म हो गईं।