Columbus

मैनचेस्टर टेस्ट में बेन स्टोक्स का ऐतिहासिक कारनामा: 12वीं बार बने 'प्लेयर ऑफ द मैच'

मैनचेस्टर टेस्ट में बेन स्टोक्स का ऐतिहासिक कारनामा: 12वीं बार बने 'प्लेयर ऑफ द मैच'

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला रोमांचक उतार-चढ़ाव के बाद ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इंग्लैंड ने जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी, लेकिन रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की जुझारू शतकीय पारियों ने उनकी सभी रणनीतियों को नाकाम कर दिया।

स्पोर्ट्स न्यूज़: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला भले ही ड्रॉ रहा हो, लेकिन इस टेस्ट ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के लिए ऐतिहासिक यादगार बन गया। स्टोक्स ने गेंद और बल्ले दोनों से दमदार प्रदर्शन करते हुए न सिर्फ प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया, बल्कि टेस्ट क्रिकेट में दो बड़े रिकॉर्ड भी बना डाले।

शतक और 5 विकेट का कमाल

मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में स्टोक्स ने इंग्लैंड की तरफ से 141 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 11 चौके और 3 छक्के लगाए। इसके अलावा गेंदबाजी में भी उन्होंने कमाल करते हुए 5 विकेट झटके। इस ऑलराउंड परफॉर्मेंस की बदौलत उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। हालांकि, इंग्लैंड जीत से चूक गया क्योंकि भारतीय बल्लेबाज रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने दूसरी पारी में शतक लगाकर मैच को ड्रॉ की ओर मोड़ दिया। लेकिन इसके बावजूद स्टोक्स की यह परफॉर्मेंस इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास में दर्ज हो गई।

बेन स्टोक्स ने रचा इतिहास: 12वीं बार प्लेयर ऑफ द मैच

स्टोक्स को टेस्ट करियर में यह 12वीं बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला है। इस उपलब्धि के साथ ही वह इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर इयान बॉथम की बराबरी पर पहुंच गए हैं, जिनके नाम भी 12 POTM (Player of the Match) अवॉर्ड दर्ज हैं। अब स्टोक्स से आगे सिर्फ इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट हैं, जिनके नाम 13 टेस्ट प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दर्ज हैं।

स्टोक्स अगर एक और बार यह अवॉर्ड जीतते हैं तो वह जो रूट के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर लेंगे। टेस्ट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड:

  • 13 – जो रूट
  • 12 – बेन स्टोक्स
  • 12 – इयान बॉथम
  • 10 – केविन पीटरसन
  • 10 – स्टुअर्ट ब्रॉड

7000+ रन और 200+ विकेट: स्टोक्स ने हासिल की बड़ी उपलब्धि

बेन स्टोक्स ने मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में शतक लगाकर एक और मील का पत्थर छू लिया। उन्होंने अपने टेस्ट करियर के 7000 रन पूरे कर लिए हैं। साथ ही उनके नाम पहले से ही 230 टेस्ट विकेट दर्ज हैं। इस उपलब्धि के साथ स्टोक्स अब दुनिया के तीसरे ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 7000+ रन और 200+ विकेट का डबल पूरा किया है। उनसे पहले यह कारनामा सिर्फ दो दिग्गज ही कर पाए हैं:

  • गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज)
  • जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका)

स्टोक्स के टेस्ट करियर के आंकड़े (अब तक)

  • मैच: 115
  • पारियां: 206
  • रन: 7032
  • शतक: 15
  • अर्धशतक: 29
  • विकेट: 230

इन आंकड़ों से साफ है कि स्टोक्स न केवल इंग्लैंड के सबसे प्रभावशाली ऑलराउंडर्स में से एक हैं, बल्कि वह आधुनिक युग के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट ऑलराउंडर्स की सूची में भी शामिल हो चुके हैं।

Leave a comment