Columbus

Masti 4 का टीज़र रिलीज़, विवेक-रितेश-आफ़ताब की तिकड़ी करेगी चार गुना धमाका

Masti 4 का टीज़र रिलीज़, विवेक-रितेश-आफ़ताब की तिकड़ी करेगी चार गुना धमाका

'मस्ती 4' के निर्माताओं ने मंगलवार को बहुप्रतीक्षित कॉमेडी फिल्म का टीज़र जारी कर फैंस को सरप्राइज दिया। टीज़र में पहले से भी ज्यादा पागलपन, मस्ती और दोस्ती का तड़का नजर आ रहा है।

एंटरटेनमेंट न्यूज़: बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी में से एक ‘मस्ती’ का चौथा पार्ट आने वाला है। फिल्म निर्देशक मिलाप जावेरी की कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘मस्ती 4’ का टीज़र मंगलवार को रिलीज़ कर दिया गया है। फिल्म निर्माताओं ने जैसे ही इसका टीज़र लॉन्च किया, सोशल मीडिया पर दर्शकों का उत्साह देखते ही बन रहा है। इस बार दर्शकों को पहले से भी ज्यादा दोस्ती, पागलपन और कॉमेडी का ब्लास्ट देखने को मिलेगा।

मिलाप जावेरी का पोस्ट और टीज़र की झलक

निर्माताओं ने फिल्म का टीज़र शेयर करते हुए लिखा, पहले थी मस्ती, फिर हुई ग्रैंड मस्ती, फिर आई ग्रेट ग्रैंड मस्ती, और अब होगी #Masti4। इस बार चार गुना शैतानी, चार गुना दोस्ती और चार गुना कॉमेडी धमाका। फिल्म 21 नवंबर 2025 को आपके नज़दीकी सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। टीज़र में मुख्य कलाकारों की झलक दिखाते हुए कॉमेडी और दोस्ती का तड़का लगाया गया है।

‘मस्ती’ फ्रेंचाइज़ी की शुरुआत 2004 में हुई थी। निर्देशक इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी पहली फिल्म मस्ती बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। फिल्म में अजय देवगन, विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख, आफ़ताब शिवदासानी, लारा दत्ता, अमृता राव, तारा शर्मा और जेनेलिया डिसूज़ा जैसे बड़े सितारे थे। पहली फिल्म की सफलता के बाद दो और सीक्वल आए:

  • 2013 – ग्रैंड मस्ती
  • 2016 – ग्रेट ग्रैंड मस्ती

दोनों ही फिल्मों को दर्शकों ने खूब पसंद किया और कॉमेडी के मामले में यह सीरीज़ हिट साबित हुई।

‘मस्ती 4’ की स्टारकास्ट

‘मस्ती 4’ में एक बार फिर दर्शकों को फ्रेंचाइज़ी की मशहूर तिकड़ी रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफ़ताब शिवदासानी नजर आएगी। इन तीनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री और कॉमिक टाइमिंग हमेशा ही दर्शकों को गुदगुदाती रही है। इस बार फिल्म में नए चेहरों को भी शामिल किया गया है। श्रेय शर्मा, रूही सिंह और एलनाज़ नोरौज़ी फिल्म में अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगी।

फिल्म निर्माताओं ने साफ कर दिया है कि ‘मस्ती 4’ 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। दर्शकों को लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार था और अब टीज़र रिलीज़ के बाद फैंस की उत्सुकता और बढ़ गई है।

फिल्म के निर्माता और प्रोडक्शन हाउस

‘मस्ती 4’ को जी स्टूडियोज और वेवबैंड प्रोडक्शन ने मिलकर बनाया है। फिल्म का निर्माण मारुति इंटरनेशनल और बालाजी टेलीफिल्म्स के सहयोग से किया गया है। फिल्म के निर्माता हैं:

  • ए. झुनझुनवाला
  • शिखा करण अहलूवालिया
  • इंद्र कुमार
  • अशोक ठाकेरिया
  • शोभा कपूर
  • एकता कपूर
  • उमेश बंसल

इतने बड़े प्रोडक्शन हाउस और नामी निर्माताओं के जुड़ने से यह फिल्म पहले से ही सुर्खियों में है। ‘मस्ती 4’ से दर्शकों को चार गुना ज्यादा हंसी और मस्ती की उम्मीदें हैं। टीज़र से साफ झलकता है कि इस बार कहानी और किरदार पहले से ज्यादा मजेदार अंदाज़ में दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।

Leave a comment