Pune

मुंबई में स्टंट सीन के दौरान घायल हुए शाहरुख, दो महीने टली शूटिंग

मुंबई में स्टंट सीन के दौरान घायल हुए शाहरुख, दो महीने टली शूटिंग

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान एक बार फिर अपनी आने वाली फिल्म ‘किंग’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म की शूटिंग इन दिनों मुंबई के गोल्डन टोबैको स्टूडियो में चल रही थी, जहां एक्शन सीक्वेंस फिल्माते वक्त शाहरुख अचानक घायल हो गए। सेट पर मौजूद सूत्रों के अनुसार, यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक हाई-ऑक्टेन स्टंट सीन शूट किया जा रहा था।

बताया जा रहा है कि शाहरुख को इस हादसे में कोई गंभीर चोट नहीं आई है, लेकिन मांसपेशियों में खिंचाव और सूजन की वजह से उन्हें तत्काल इलाज की ज़रूरत पड़ी। इसके चलते फिल्म की शूटिंग को अनिश्चितकाल के लिए रोक दिया गया है।

सितंबर-अक्टूबर में फिर शुरू होगी शूटिंग

शूटिंग के कार्यक्रम में बदलाव की खबर अब फिल्म यूनिट के अंदरूनी हलकों से भी पुष्टि हो रही है। बताया जा रहा है कि शाहरुख अब सितंबर या अक्टूबर में ही दोबारा शूटिंग शुरू कर पाएंगे। तब तक के लिए मुंबई के फिल्मसिटी, वाईआरएफ स्टूडियो और गोल्डन टोबैको स्टूडियो में ‘किंग’ के लिए की गई सभी लोकेशन बुकिंग रद्द कर दी गई हैं।

स्टारकास्ट में कई बड़े नाम शामिल

हालांकि फिल्म की आधिकारिक घोषणा अब तक नहीं हुई है, लेकिन ‘किंग’ को लेकर लोगों के बीच उत्साह बना हुआ है। इसकी एक वजह है फिल्म की दमदार स्टारकास्ट। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी, जो इससे पहले जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ से अपना डेब्यू कर चुकी हैं।

इसके अलावा रानी मुखर्जी, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, अरशद वारसी, जैकी श्रॉफ, जयदीप अहलावत, अनिल कपूर और अभय वर्मा जैसे कई जाने-माने कलाकार इस प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं। डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद इस फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं, जिन्होंने इससे पहले ‘पठान’ और ‘वॉर’ जैसी हिट फिल्में दी हैं।

अमेरिका में हो रहा है इलाज

घटना के तुरंत बाद शाहरुख को मेडिकल टीम ने शुरुआती इलाज दिया और फिर वे अपनी टीम के साथ इलाज के लिए अमेरिका रवाना हो गए। सूत्रों की मानें तो उन्हें मांसपेशियों में गंभीर चोट आई है, जिस कारण डॉक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दी है। इलाज के बाद शाहरुख को लगभग दो महीने का ब्रेक लेना पड़ सकता है।

यूरोप में भी होनी है फिल्म की शूटिंग

‘किंग’ की कहानी को ग्लोबल लेवल पर शूट किया जा रहा है। फिल्म की टीम भारत के अलावा यूरोप में भी शूटिंग करने वाली है। पहले की योजना के अनुसार जुलाई-अगस्त में स्कॉटलैंड में बड़े पैमाने पर शूटिंग होनी थी, जिसमें शाहरुख और सुहाना प्रमुख दृश्य फिल्माते। लेकिन अब शाहरुख की चोट के चलते उस शेड्यूल को भी टाल दिया गया है।

सूत्रों का कहना है कि टीम अब स्कॉटलैंड शेड्यूल को भी आगे बढ़ाकर साल के आखिरी महीने में करने की तैयारी कर रही है। फिलहाल पूरी टीम शाहरुख की रिकवरी का इंतजार कर रही है ताकि शूटिंग दोबारा शुरू की जा सके।

फैंस में फैली चिंता

जैसे ही खबर आई कि शाहरुख सेट पर घायल हो गए हैं, सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों की चिंता झलकने लगी। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फैंस ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए पोस्ट किए। कुछ फैंस ने तो यह तक लिखा कि शाहरुख को अब स्टंट खुद करने के बजाय बॉडी डबल का सहारा लेना चाहिए।

किंग के लिए की जा रही है बड़ी तैयारी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘किंग’ को एक मेगा बजट एक्शन-ड्रामा के तौर पर तैयार किया जा रहा है। फिल्म की टीम कई हाईटेक एक्शन सीक्वेंस और इंटरनेशनल स्टंट एक्सपर्ट्स के साथ काम कर रही है। इसके लिए शाहरुख और सुहाना ने भी विशेष ट्रेनिंग ली थी।

शाहरुख खुद इस प्रोजेक्ट को लेकर बहुत उत्साहित हैं, क्योंकि यह फिल्म उनकी बेटी सुहाना की बड़ी कमर्शियल शुरुआत भी है। इस फिल्म के ज़रिए पहली बार बाप-बेटी की जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आएगी।

फिल्म इंडस्ट्री में हलचल

शाहरुख की चोट की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में भी हलचल है, क्योंकि ‘किंग’ को साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक माना जा रहा है। डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद और प्रोडक्शन हाउस इस फिल्म को ग्लोबल स्टैंडर्ड पर पेश करने की कोशिश में जुटे थे। लेकिन अब सबकुछ शाहरुख की हेल्थ पर निर्भर है।

फिलहाल सेट पर सन्नाटा

मुंबई के गोल्डन टोबैको स्टूडियो, जहां पिछले कई दिनों से ‘किंग’ की शूटिंग चल रही थी, वहां अब सन्नाटा पसरा हुआ है। यूनिट के लोग अपने-अपने घर लौट चुके हैं और अगली सूचना तक शेड्यूल को होल्ड पर रखा गया है। सभी की निगाहें अब शाहरुख की तबीयत पर टिकी हैं, क्योंकि जब तक वह पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाते, फिल्म की गाड़ी आगे नहीं बढ़ सकती।

अब इंतजार सितम्बर-अक्टूबर का

फिलहाल फिल्म यूनिट ने शूटिंग को दो महीने के लिए टाल दिया है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो सितंबर या अक्टूबर में फिल्म की शूटिंग दोबारा शुरू की जाएगी। टीम को उम्मीद है कि तब तक शाहरुख पूरी तरह से स्वस्थ होकर फिर से अपने एक्शन अवतार में लौटेंगे।

Leave a comment