Pune

NASA लीडरशिप में बदलाव! ट्रंप ने मस्क के करीबी जेरेड इसाकमैन को सौंपी कमान

NASA लीडरशिप में बदलाव! ट्रंप ने मस्क के करीबी जेरेड इसाकमैन को सौंपी कमान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क के करीबी जेरेड इसाकमैन को दोबारा NASA प्रमुख बनाया है। पहले हटाए गए इसाकमैन अब नासा के मिशनों का नेतृत्व करेंगे। ट्रंप ने उन्हें अनुभवी पायलट और मजबूत अंतरिक्ष लीडर बताया।

Trump News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के करीबी और सहयोगी जेरेड इसाकमैन को नासा का प्रमुख नियुक्त किया है। यह वही पद है, जिससे ट्रंप ने पहले उन्हें हटाया था। इसाकमैन को दोबारा यह जिम्मेदारी सौंपते हुए ट्रंप ने कहा कि वह एक बेहतर बिजनेस लीडर, पायलट और अंतरिक्ष यात्री हैं। उनके अनुभव से अंतरिक्ष अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और ब्रह्मांड के रहस्यों की समझ भी बढ़ेगी।

ट्रंप और मस्क के बीच रिश्ते

डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच सार्वजनिक रूप से नोक-झोंक की खबरें कई बार सामने आ चुकी हैं। इसके बावजूद ट्रंप ने इस बार ऐसा कदम उठाया है जिससे इसे राजनीतिक और अंतरिक्ष कार्यक्रम से जुड़े फैसले के रूप में देखा जा रहा है।

जेरेड को मिली नासा की जिम्मेदारी

अब नासा की कमान जेरेड इसाकमैन के हाथों में होगी। जेरेड ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह जानकारी साझा की। उन्होंने ट्रंप के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि वह इस जिम्मेदारी के लिए तैयार हैं।

पहले हटाया गया था पद से

गौर करने वाली बात यह है कि जब ट्रंप और मस्क के बीच संबंध खराब हुए थे, तब इसी दौरान ट्रंप ने जेरेड को नासा के पद से हटाया था। उनकी जगह अमेरिका के परिवहन मंत्री सीन डफी को नासा का अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। अब ट्रंप ने फिर से वही पद इसाकमैन को दे दिया है।

ट्रंप का आधिकारिक बयान

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर कहा, “मुझे जेरेड इसाकमैन को नासा का प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त करते हुए खुशी है। वह एक बेहतरीन बिजनेस लीडर, पायलट और अंतरिक्ष यात्री हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि इसाकमैन का अंतरिक्ष के प्रति जुनून और अनुभव नासा को बड़े मिशनों में आगे ले जाने में सहायक होगा। हालांकि, इस नियुक्ति को संसद की मंजूरी मिलने के बाद ही औपचारिक तौर पर लागू किया जाएगा और फिलहाल बहुमत ट्रंप की पार्टी के पास है।

मस्क से जुड़ा जेरेड का संबंध

जनवरी 2025 में ट्रंप द्वारा सत्ता संभालने के बाद, एलन मस्क की सलाह पर ही जेरेड इसाकमैन को नासा की कमान सौंपी गई थी। जेरेड को मस्क का करीबी माना जाता है।

2021 में उन्होंने मस्क की स्पेसएक्स कंपनी के पहले सिविलियन कैप्सूल क्रू मिशन का नेतृत्व किया था। अब माना जा रहा है कि जेरेड नासा के आने वाले मंगल मिशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

Leave a comment