सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान की तूफानी फिफ्टी और सलमान मिर्जा की शानदार गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 मुकाबले में 74 रन की बड़ी जीत दर्ज की।
BAN vs PAK 3rd T20I: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 74 रन के बड़े अंतर से जीतकर दौरे का समापन विजयी अंदाज में किया। यह मुकाबला पाकिस्तान के लिए सम्मान बचाने वाला था, क्योंकि तीन मैचों की सीरीज के पहले दो मुकाबले बांग्लादेश पहले ही अपने नाम कर चुका था।
ऐसे में तीसरे मैच में मिली शानदार जीत से पाकिस्तान ने ‘व्हाइटवॉश’ से खुद को बचा लिया। इस मुकाबले के हीरो सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान और गेंदबाज सलमान मिर्जा रहे।
लिटन दास ने जीता टॉस, पाकिस्तान को मिला बल्लेबाजी का न्योता
ढाका में खेले गए इस अंतिम टी20 मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पाकिस्तान की शुरुआत बेहद शानदार रही। सलामी जोड़ी साहिबजादा फरहान और सईम अयूब ने पहले विकेट के लिए 47 गेंदों में 82 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी की। इस साझेदारी ने पाकिस्तान को मजबूत शुरुआत दिलाई।
8वें ओवर में सईम अयूब, नसुम अहमद की गेंद पर कैच आउट हो गए। उन्होंने 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 21 रन बनाए। इसके बाद साहिबजादा फरहान ने 41 गेंदों में 63 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 6 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के लगाए। फरहान की इस आक्रामक पारी ने पाकिस्तान के स्कोर को गति दी।
मिडिल ऑर्डर में नहीं चला कोई बल्लेबाज
सलामी जोड़ी के आउट होने के बाद पाकिस्तान का मिडिल ऑर्डर बिखर गया। मोहम्मद हारिस सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुए, जबकि हसन नवाज ने 33, हुसैन तलत ने 1, मोहम्मद नवाज ने 27, और फहीम अशरफ ने 4 रन का योगदान दिया। कप्तान सलमान अली आगा 12 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि अब्बास अफरीदी 1 रन पर नाबाद लौटे।
बांग्लादेश की ओर से तस्कीन अहमद ने 3 विकेट चटकाए, वहीं नसुम अहमद को 2 सफलताएं मिलीं। पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए।
बांग्लादेश की पारी हुई धराशायी
सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी बांग्लादेश की टीम इस मुकाबले में बिल्कुल भी लय में नजर नहीं आई। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही दबाव बना दिया। बांग्लादेश के दो बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल पाए और आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। मैच की दूसरी ही गेंद पर तंजीद हसन तमीम बिना कोई रन बनाए आउट हो गए। कप्तान लिटन दास ने 8 रन बनाए और दूसरे ओवर में पवेलियन लौट गए।
इसके बाद मेहदी हसन मिराज (10 रन), जेकर अली (1 रन), शमीम हुसैन (5 रन), मोहम्मद नईम (10 रन), नसुम अहमद (9 रन), तस्कीन अहमद (7 रन) और शोरफुल इस्लाम (7 रन) जैसे बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम को 15.3 ओवरों में सिर्फ 84 रन पर समेट दिया। सलमान मिर्जा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए। वहीं फहीम अशरफ और मोहम्मद नवाज को 2-2 सफलताएं मिलीं।