Columbus

पीएम मोदी कोलकाता के तीन नए मेट्रो रूट का करेंगे शुभारंभ, हावड़ा से सियालदह स्टेशन का सफर होगा आसान

पीएम मोदी कोलकाता के तीन नए मेट्रो रूट का करेंगे शुभारंभ, हावड़ा से सियालदह स्टेशन का सफर होगा आसान

कोलकाता के लिए दुर्गा पूजा से पहले एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को शहर में तीन नए मेट्रो खंडों का उद्घाटन करेंगे, जो न सिर्फ शहर की कनेक्टिविटी बढ़ाएंगे, बल्कि प्रतिदिन लाखों यात्रियों को लाभान्वित करेंगे। 

कोलकाता: 1984 में भारत में मेट्रो सेवा की शुरुआत करने वाला कोलकाता शहर अब मेट्रो नेटवर्क में एक नया इतिहास रचने जा रहा है। अगले महीने दुर्गा पूजा से पहले कोलकाता वासियों को तीन नए मेट्रो खंड मिलने वाले हैं। बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कोलकाता में एक ही दिन में तीन नए मेट्रो खंडों का उद्घाटन करेंगे। 

इन खंडों की कुल लंबाई करीब 14 किलोमीटर है। इसके अलावा पीएम मोदी कोलकाता दौरे के दौरान तीन मेट्रो रूटों सहित 5200 करोड़ रुपये से अधिक की कई बुनियादी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।

तीन नए मेट्रो रूट

प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर तीन मेट्रो रूटों सहित विभिन्न बुनियादी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इन तीन रूटों में शामिल हैं:

  • ग्रीन लाइन – एस्प्लेनेड (धर्मतल्ला) से सियालदाह
  • येलो लाइन – नोआपाड़ा से जय हिंद विमानबंदर (कोलकाता हवाई अड्डा)
  • ऑरेंज लाइन – हेमंत मुखोपाध्याय (रूबी चौराहा) से बेलेघाटा

इन परियोजनाओं से प्रतिदिन 9.15 लाख से अधिक यात्रियों को लाभ मिलेगा और शहर के विभिन्न क्षेत्रों तक पहुंच पहले से कहीं अधिक आसान होगी।

ईस्ट-वेस्ट मेट्रो और हावड़ा-सियालदह कनेक्टिविटी

ईस्ट-वेस्ट मेट्रो के एस्प्लेनेड से सियालदाह खंड के चालू होने के बाद हावड़ा से सियालदह केवल 9 मिनट में पहुंचा जा सकेगा। हावड़ा मैदान से साल्टलेक सेक्टर-5 तक यात्रा अब केवल 30 मिनट में पूरी होगी, जबकि वर्तमान में सड़क मार्ग से यही दूरी तय करने में डेढ़ से दो घंटे का समय लगता है। इसके अलावा, हावड़ा-मेट्रो हब और साल्टलेक सेक्टर-5 (आईटी हब) के बीच भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो पूरी तरह से चालू हो जाएगी। इससे हावड़ा, सियालदह, साल्टलेक सेक्टर-5 और कोलकाता एयरपोर्ट के बीच सुगम कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी।

प्रधानमंत्री मोदी शाम को दमदम के पास नवनिर्मित जेसोर रोड स्टेशन से कार्यक्रम शुरू करेंगे और इन मेट्रो परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी जेसोर रोड से जय हिंद विमानबंदर मेट्रो स्टेशन तक यात्रा करेंगे। साथ ही, दमदम सेंट्रल जेल मैदान में हावड़ा-कोलकाता को जोड़ने वाले 7.2 किलोमीटर लंबे कोना एक्सप्रेसवे के उन्नत गलियारे का शिलान्यास भी करेंगे। इसके पश्चात पीएम एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

कोलकाता के यात्रियों के लिए नई सुविधा

कोलकाता मेट्रो प्रशासन का दावा है कि इन परियोजनाओं के शुरू होने से महानगर व आसपास के उपनगरीय क्षेत्रों के लोगों को समय और सुविधा में भारी लाभ मिलेगा।

  • हावड़ा, सियालदह, साल्टलेक सेक्टर-5 और हवाई अड्डे के बीच बेहतर कनेक्टिविटी
  • यात्रा समय में बड़ी कटौती
  • प्रतिदिन 9.15 लाख से अधिक यात्रियों को लाभ
  • शहर और उपनगरों के बीच आसान, तेज और सुरक्षित यात्रा

विशेषज्ञों का कहना है कि ये मेट्रो परियोजनाएं न केवल यात्रियों की सुविधा बढ़ाएंगी, बल्कि कोलकाता और पश्चिम बंगाल की आर्थिक प्रगति को भी रफ्तार देंगी। यह पीएम मोदी का पिछले चार महीनों में तीसरा बंगाल दौरा है। इससे पहले वे 29 मई को अलीपुरद्वार और 18 जुलाई को दुर्गापुर में जनसभाओं और कई हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं के उद्घाटन/शिलान्यास के लिए आए थे।

Leave a comment