Pune

फायरिंग केस पर सिंगर फाजिलपुरिया ने दी सफाई: कहा- 'मुझे बदनाम करने की साजिश'

फायरिंग केस पर सिंगर फाजिलपुरिया ने दी सफाई: कहा- 'मुझे बदनाम करने की साजिश'

हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया ने हाल ही में उन पर हुए हमले को लेकर पहली बार खुलकर बयान दिया है। हमले के एक हफ्ते बाद वह मीडिया के सामने आए और इस मामले में एबीपी न्यूज़ से बातचीत की। 

Singer Rahul Fazilpuria: हरियाणा के मशहूर सिंगर राहुल फाजिलपुरिया हाल ही में एक फायरिंग की घटना को लेकर सुर्खियों में आ गए थे। खबरों के मुताबिक उनपर गोलीबारी की गई थी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के बयान वायरल हुए। अब खुद फाजिलपुरिया ने इस पूरे मामले में चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि ये सब उन्हें बदनाम करने की साजिश है। राहुल फाजिलपुरिया ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत में साफ किया कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है और इस पूरे मामले में उन्हें जबरन घसीटा जा रहा है।

हमलावरों से कोई दुश्मनी नहीं, मुझे फंसाने की साजिश

फाजिलपुरिया ने घटना के बारे में बताया कि, उस दिन मैं अपने गांव जा रहा था, तभी अचानक एक गाड़ी ने रास्ता रोक दिया। उसमें बैठे लड़कों के हाथों में पिस्तौल थी और उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। उन लोगों से मेरी कोई दुश्मनी नहीं थी। उन्होंने आगे कहा कि जिन तीन लोगों के नाम सामने आए हैं – सुनील सरधानिया, दीपक नांदल और इंद्रजीत यादव – उनसे भी उनका कोई निजी रिश्ता नहीं है। ना दोस्ती, ना दुश्मनी।

बीच में यह भी खबर आई थी कि फाजिलपुरिया का यह मामला 5 करोड़ रुपये के लेनदेन से जुड़ा हुआ है। इस पर राहुल ने कहा, मेरे स्टार बनने में बड़े लेबल्स जैसे T-Series का हाथ है। करोड़ों रुपये की पेमेंट उनके अकाउंट में गई है। अगर कोई हिसाब बाकी है, तो वो बता दें। अगर मैं देना चाहता हूं तो दे दूंगा और अगर वो देना चाहते हैं तो दे दें। लेकिन किसी ने मुझसे पैसों के लिए कोई धमकी नहीं दी थी। उन्होंने ये भी जोड़ा कि जब सिद्धू मूसेवाला की घटना के समय उन्होंने सवाल उठाए थे, तभी से कुछ लोग उनसे नाराज हैं।

सिक्योरिटी हटने के बाद खुद रखने वाले थे हथियार

राहुल फाजिलपुरिया ने बताया कि 20 दिन पहले उनकी सरकारी सुरक्षा वापस ले ली गई थी। इसके बाद उन्होंने सोचा था कि वो खुद लाइसेंस लेकर हथियार रख लेंगे। उन्होंने कहा, आजकल म्यूजिक इंडस्ट्री को निशाना बनाया जा रहा है। पहले गोली चलाते हैं, फिर पैसे मांगते हैं ताकि मामला आपसी लेनदेन जैसा लगे। ये नया तरीका बन गया है पुलिस को गुमराह करने का।

राहुल ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें पहले से धमकी दी गई थी। मुझे फोन पर पंजाबी भाषा में धमकी मिली थी। कहा गया था कि तुम्हारे घर-परिवार की पूरी जानकारी है, पैसे का इंतजाम कर लो। जिन लोगों ने धमकी दी थी उनके नाम मैंने पुलिस को दे दिए हैं। मीडिया में मैं वो नाम उजागर नहीं करना चाहता। फाजिलपुरिया का कहना है कि ये पूरी साजिश म्यूजिक इंडस्ट्री को बदनाम करने के लिए रची गई है। 

साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कुछ लोग विदेश भागकर पैसा कमाने के लिए ऐसा खेल कर रहे हैं। राहुल फाजिलपुरिया ने कहा कि उन्हें हरियाणा पुलिस की जांच पर पूरा भरोसा है। मैं चाहता हूं कि पुलिस सच सामने लाए। मुझे बदनाम करने की जो साजिश रची जा रही है, वो जल्दी ही सबके सामने आएगी।

Leave a comment