बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया इन दिनों एक बार फिर अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। दरअसल, तारा और वीर पहाड़िया के बीच नजदीकियों की खबरें काफी समय से चर्चा में हैं, लेकिन हाल ही में वीर पहाड़िया के एक कमेंट ने इन अफवाहों को और हवा दे दी है।
Tara Sutaria-Veer Pahariya Dating: बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया एक बार फिर अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं। तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया के बीच लंबे समय से डेटिंग की अफवाहें चल रही थीं, लेकिन अब सोशल मीडिया पर दोनों के पब्लिक डिस्प्ले ऑफ अफेक्शन (PDA) ने इन अटकलों को और मजबूत कर दिया है। तारा और वीर के बीच एक पोस्ट पर हुई बातचीत ने फैन्स को यह कहने पर मजबूर कर दिया कि दोनों ने अब अपने रिश्ते को पब्लिकली एक्सेप्ट कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, तारा सुतारिया ने हाल ही में पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के साथ एक फोटो शेयर की। यह तस्वीर उनके नए म्यूजिक एल्बम ‘थोड़ी सी दारू’ के प्रमोशन से जुड़ी थी। तारा इस गाने में एपी ढिल्लों के साथ नजर आने वाली हैं। इस पोस्ट पर फैंस के कई कमेंट आए लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में आया वीर पहाड़िया का कमेंट।
वीर ने तारा की पोस्ट पर My Love लिखते हुए कमेंट किया। जवाब में तारा सुतारिया ने लिखा Mine। इस प्यारी सी बातचीत को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने साफ कह दिया कि ये सिर्फ अफवाह नहीं, दोनों के बीच सच्चा रिश्ता है।
तारा और वीर के रिश्ते को लेकर क्यों बढ़ी चर्चा?
वीर पहाड़िया और तारा सुतारिया को हाल ही में मुंबई के एक स्पेनिश रेस्टोरेंट के बाहर साथ में स्पॉट किया गया था। दोनों ने भले ही कैमरे के सामने कुछ नहीं कहा, लेकिन साथ में नजर आना ही काफी था लोगों के लिए कयास लगाने के लिए। अब वीर का यह कमेंट और तारा का प्यार भरा जवाब, दोनों के रिश्ते को लेकर पक्की मुहर लगाने जैसा है।
सोशल मीडिया पर फैंस ने इस बातचीत पर जमकर रिएक्ट किया। किसी ने लिखा, अब तो दोनों ने ऑफिशियल कर दिया, वरना इससे ज्यादा साफ क्या चाहिए? तो किसी ने मजाक में कहा, एपी ढिल्लों तो सिर्फ गाने के लिए हैं, असली लव स्टोरी तो वीर और तारा की है।
एपी ढिल्लों के साथ तारा का नया गाना भी बना चर्चा का विषय
तारा सुतारिया का एपी ढिल्लों के साथ नया गाना ‘थोड़ी सी दारू’ जल्द रिलीज होने वाला है। तारा ने इस गाने के प्रमोशनल फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं। तस्वीरों में तारा और एपी ढिल्लों के बीच काफी अच्छी केमिस्ट्री नजर आई, लेकिन असली सुर्खियां बटोरीं वीर पहाड़िया के उस कमेंट ने, जिसने सबका ध्यान खींच लिया।
पहले तारा का नाम एपी ढिल्लों के साथ भी जोड़ा जा चुका है, लेकिन अब वीर पहाड़िया के साथ उनका ये पब्लिक अफेक्शन मोमेंट बता रहा है कि तारा किसके साथ रिलेशनशिप में हैं।
कौन हैं वीर पहाड़िया?
वीर पहाड़िया राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं। वे महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे के पोते हैं। इसके अलावा वे फिल्म स्काई फोर्स से बॉलीवुड में कदम रख चुके हैं। वीर पहाड़िया का नाम इससे पहले सारा अली खान के साथ भी जुड़ चुका है, लेकिन अब तारा सुतारिया के साथ उनकी नजदीकियों ने सब कुछ साफ कर दिया है।
इस लेटेस्ट इंस्टाग्राम इंटरैक्शन के बाद तारा और वीर के रिश्ते को लेकर अब ज्यादा कुछ छिपा नहीं है। फैंस भी मान चुके हैं कि दोनों एक-दूसरे के लिए 'My Love' और 'Mine' कहने से पीछे नहीं हट रहे।