प्रयागराज में, प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) के दौरान रविवार को दूसरे उम्मीदवारों की जगह परीक्षा देने आए दो युवक पकड़े गए। आरोपियों में से एक दुर्ग, छत्तीसगढ़ का निवासी ओमप्रकाश था, जबकि दूसरा बलिया का आर्यन सिंह बताया गया।
दोनों अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित थे: मुट्ठीगंज स्थित के.पी. जायसवाल इंटर कॉलेज में द्वितीय पाली में ओमप्रकाश को बायोमेट्रिक जांच के दौरान पकड़ा गया, हालांकि प्रारंभिक मिलान सही आया पर बाद की जांच में पता चला कि वह दो साल पहले भी किसी प्रतियोगी परीक्षा में प्रत्येक की जगह शामिल हो चुक हेमवंत नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातक महाविद्यालय, नैनी में आर्यन सिंह को बायोमेट्रिक जांच में गड़बड़ी उजागर होने पर पकड़ा गया। उसके पास से कूटरचित अवैध प्रपत्र और मोबाइल बरामद हुआ।
इन दोनों के खिलाफ स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।