बिहार की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। शिवहर से जदयू विधायक चेतन आनंद ने पटना एम्स के स्टाफ पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। विधायक ने दावा किया कि उनकी पत्नी के साथ धक्का-मुक्की हुई और उन्हें कुछ देर के लिए जबरन अस्पताल में बंधक बनाकर रखा गया। यह घटना उस समय हुई जब चेतन आनंद अपनी पत्नी और सुरक्षाकर्मी के साथ अस्पताल में भर्ती एक समर्थक से मिलने पहुंचे थे।
गार्ड को रोके जाने से शुरू हुआ विवाद
विधायक के मुताबिक, बुधवार रात वह अपनी पत्नी और सुरक्षा गार्ड के साथ एम्स पहुंचे थे। गेट पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उनके गार्ड को अंदर जाने से रोक दिया। इसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ। चेतन आनंद ने बताया कि जब उनकी पत्नी ने हस्तक्षेप किया, तो कुछ अन्य अस्पताल कर्मी मौके पर आ गए और उनकी पत्नी से बदसलूकी करने लगे। विधायक ने आरोप लगाया कि इस दौरान अस्पताल स्टाफ ने न सिर्फ अनुशासनहीनता दिखाई बल्कि सभी मर्यादाएं लांघ दीं।
पत्नी को लगी चोट
चेतन आनंद का कहना है कि धक्का-मुक्की में उनकी पत्नी की कलाई और पीठ में चोट आई है। उन्होंने दावा किया कि जब उन्होंने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उन्हें भी अस्पताल स्टाफ ने जबरन अंदर रोक लिया और कुछ देर के लिए बंधक जैसा बना लिया गया। विधायक ने इसे पूरी तरह अस्वीकार्य बताते हुए दोषी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस कर रही जांच
घटना के बाद विधायक सीधे स्थानीय थाने पहुंचे और पूरे मामले की लिखित शिकायत दी। चेतन आनंद ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि के साथ ऐसा व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण है और यह लोकतांत्रिक मर्यादाओं का उल्लंघन है। इस मामले में पटना सिटी (पश्चिम) के पुलिस अधीक्षक भानु प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि एम्स प्रशासन और विधायक, दोनों पक्षों से शिकायतें मिली हैं। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
राजनीतिक पृष्ठभूमि भी चर्चा में
गौरतलब है कि चेतन आनंद पहले राजद से जुड़े हुए थे, लेकिन बाद में जदयू में शामिल हो गए। उनकी मां लवली आनंद वर्तमान में जदयू सांसद हैं और शिवहर लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। ऐसे में इस पूरे मामले को राजनीतिक नजरिए से भी देखा जा रहा है, जिससे आने वाले दिनों में सियासी गर्मी और बढ़ सकती है।