Columbus

Ravi Mohan ने पत्नी से अलगाव के बाद गर्लफ्रेंड के लिए कहा- ‘भगवान का तोहफा’, केनिशा हुईं भावुक

Ravi Mohan ने पत्नी से अलगाव के बाद गर्लफ्रेंड के लिए कहा- ‘भगवान का तोहफा’, केनिशा हुईं भावुक

साउथ के लोकप्रिय अभिनेता रवि मोहन ने चेन्नई में अपने होम बैनर रवि मोहन स्टूडियोज का भव्य लॉन्च किया। इस खास मौके पर उनके माता-पिता और गर्लफ्रेंड केनिशा भी मौजूद रही, जो स्टूडियो की को-फाउंडर भी हैं।

एंटरटेनमेंट: साउथ सिनेमा के अभिनेता रवि मोहन इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उनकी पत्नी से अलगाव की खबरें आई थीं, जिसके बाद रवि मोहन ने गर्लफ्रेंड केनिशा फ्रांसिस के साथ अपने स्टूडियो लॉन्च इवेंट में नजर आए। इस इवेंट में रवि मोहन ने गर्लफ्रेंड की तारीफ करते हुए कहा कि केनिशा उनके लिए भगवान का भेजा तोहफा हैं।

रवि मोहन स्टूडियोज का भव्य लॉन्च

चेन्नई में आयोजित इस इवेंट में रवि मोहन ने अपने होम बैनर रवि मोहन स्टूडियोज को लॉन्च किया। इस अवसर पर उनके पैरेंट्स और गर्लफ्रेंड केनिशा फ्रांसिस भी मौजूद थीं। केनिशा इस स्टूडियो की को-फाउंडर भी हैं। इवेंट के दौरान रवि मोहन ने फैंस से बातचीत में कहा,

'यह इवेंट केनिशा के बिना मुमकिन नहीं था। उन्होंने मेरे लिए पूरा इवेंट तैयार किया है। जब इंसान की जिंदगी मुश्किल दौर से गुजरती है, तो भगवान किसी न किसी रूप में समाधान भेजते हैं। मेरे लिए वह तोहफा केनिशा हैं। काश हर किसी की जिंदगी में उनका जैसा कोई होता।'

इन शब्दों को सुनकर केनिशा भावुक हो गईं और उन्होंने रवि मोहन की तारीफ करते हुए कहा कि उनका टैलेंट और सरल व्यक्तित्व सबको प्रेरित करता है।

केनिशा ने भी व्यक्त किया रवि मोहन के लिए सम्मान

केनिशा ने इवेंट में कहा,

'मैं रवि मोहन स्टूडियोज के साथ काम करके गर्व महसूस कर रही हूं। अम्मा, अप्पा और मोहन राजा का बहुत धन्यवाद। मेरे पास कोई नहीं था, लेकिन रवि ने मुझे बहुत सारे लोग दिए हैं। वह सबसे मुश्किल तूफानों के बावजूद भी लोगों की जिंदगी में उजाला लाते हैं। अभी भी मेरे फोन में रवि मोहन की लिखी सात कहानियां हैं। वह बहुत ही सरल और टैलेंटेड इंसान हैं।'

केनिशा की यह बात दर्शकों के लिए भी प्रेरणा बन गई। इवेंट के दौरान दोनों की बॉन्डिंग और आपसी सम्मान साफ नजर आया।

Leave a comment