भारतीय टीम के सहायक कोच रेयान टेन डोश्चाटे ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने संकेत दिए हैं कि पंत इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट में बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध हो सकते हैं।
स्पोर्ट्स न्यूज़: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले से पहले पंत की फिटनेस पर टीम के सहायक कोच रेयान टेन डोश्चाटे ने बयान दिया है। रेयान टेन डोश्चाटे ने साफ किया कि पंत की बल्लेबाजी को लेकर कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन उनकी विकेटकीपिंग पर अभी संशय बना हुआ है। अगर वह फिट रहे, तो मैनचेस्टर में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट में खेल सकते हैं, लेकिन फिलहाल उनके हाथ की चोट टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का विषय है।
लॉर्ड्स टेस्ट में लगी थी चोट, ध्रुव जुरेल ने निभाई थी कीपिंग
गौरतलब है कि ऋषभ पंत को लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन जसप्रीत बुमराह की एक गेंद पकड़ने के दौरान उंगली में चोट लग गई थी। इस वजह से तीसरे टेस्ट के शेष हिस्से में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी युवा खिलाड़ी ध्रुव जुरेल को दी गई थी। हालांकि, चोट के बावजूद पंत ने हिम्मत दिखाते हुए बल्ले से योगदान दिया और पहली पारी में 74 रन की अहम पारी खेली। दूसरी पारी में वह सिर्फ 9 रन ही बना सके, लेकिन उनकी चोट के बीच खेल भावना को सभी ने सराहा।
भारतीय टीम के सहायक कोच रेयान टेन डोश्चाटे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि, ऋषभ पंत ने लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान काफी दर्द में बल्लेबाजी की, लेकिन उनके जज्बे में कोई कमी नहीं थी। उनकी उंगली में अब सुधार हो रहा है और मैनचेस्टर में वह बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं। हालांकि, विकेटकीपिंग करना उनके लिए अभी बड़ी चुनौती है।
उन्होंने आगे कहा कि, हम किसी भी हालात में मैनचेस्टर टेस्ट में वैसी स्थिति नहीं दोहराना चाहते जैसी लॉर्ड्स में हुई, जहां हमें पारी के बीच में विकेटकीपर बदलना पड़ा। इसलिए हम पंत की पूरी फिटनेस सुनिश्चित करना चाहेंगे। विकेटकीपिंग फिटनेस का आखिरी हिस्सा है।
टीम इंडिया की चिंता: बराबरी के लिए चौथा टेस्ट बेहद अहम
भारतीय टीम फिलहाल इस पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे है और चौथा टेस्ट भारत के लिए करो या मरो जैसा मुकाबला है। अगर भारत यह टेस्ट जीतता है तो सीरीज 2-2 से बराबर हो जाएगी, वहीं हारने की स्थिति में इंग्लैंड सीरीज अपने नाम कर लेगा। ऐसे में ऋषभ पंत जैसे अनुभवी और मैच विनर खिलाड़ी का खेलना टीम इंडिया के लिए बेहद अहम हो जाता है।
पंत के न खेलने की स्थिति में ध्रुव जुरेल एक बार फिर विकेटकीपिंग कर सकते हैं, लेकिन बल्लेबाजी के लिहाज से पंत की आक्रामक शैली भारत को बड़ी मजबूती देती है।
रेयान टेन डोश्चाटे ने जताई उम्मीद, जल्द होंगे फिट
रेयान टेन डोश्चाटे ने आगे कहा कि, ऋषभ पंत की उंगली अब धीरे-धीरे ठीक हो रही है। आज उन्होंने रेस्ट लिया, ताकि रिकवरी में कोई बाधा न आए। मेडिकल टीम और फिजियो उनकी हर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। उम्मीद है कि मैनचेस्टर टेस्ट तक वह पूरी तरह फिट हो जाएंगे। अगर वह फिट होते हैं, तो वह निश्चित तौर पर चौथे टेस्ट में खेलेंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि, ऋषभ जैसे खिलाड़ी को बाहर बैठाना आसान नहीं होता। जब तक मेडिकल टीम ग्रीन सिग्नल नहीं दे देती, हम जोखिम नहीं लेंगे। लेकिन, अगर वह तैयार हुए तो पंत जरूर मैनचेस्टर में मैदान पर होंगे।
टीम मैनेजमेंट नहीं चाहता दोबारा बीच में कीपर बदलने की स्थिति
लॉर्ड्स टेस्ट में जब पंत की चोट के बाद जुरेल ने विकेटकीपिंग संभाली थी, तब भारतीय टीम को काफी असहज स्थिति से गुजरना पड़ा था। ऐसे में टीम प्रबंधन नहीं चाहता कि ऐसी स्थिति दोबारा बने, जहां टेस्ट मैच के दौरान कीपर बदलना पड़े। इसलिए पंत की विकेटकीपिंग फिटनेस को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।
भारतीय टीम के फिजियो और ट्रेनर पंत के लिए एक स्पेशल रिकवरी प्लान पर काम कर रहे हैं। उन्हें बल्लेबाजी अभ्यास की अनुमति मिल गई है, लेकिन कीपिंग के लिए अभी निगरानी रखी जा रही है। उंगली में सूजन और दर्द अगर अगले कुछ दिनों में खत्म हो जाती है तो मैनचेस्टर में वह दोनों भूमिकाएं निभा सकते हैं।
ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं। विदेशों में उनके द्वारा खेली गई पारियां भारत के लिए कई मौकों पर गेम चेंजर साबित हुई हैं। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी इंग्लैंड जैसी मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ भारत को मनोवैज्ञानिक बढ़त दिला सकती है।