डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर कहा कि पुतिन और जेलेंस्की का रिश्ता तेल-सिरके जैसा है। ट्रंप ने युद्ध खत्म कराने के लिए कड़े कदम उठाने की चेतावनी दी।
Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने कहा कि वह इस जंग को खत्म कराने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। लेकिन यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को एक साथ बैठाना इतना आसान नहीं है। उन्होंने दोनों नेताओं के रिश्ते को ‘तेल और सिरके’ जैसा बताया।
व्हाइट हाउस में मीडिया से ट्रंप की बातचीत
शुक्रवार को व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ट्रंप ने साफ कहा कि वह इस जंग को खत्म करने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि पुतिन और जेलेंस्की आमने-सामने बैठें और युद्ध खत्म करने का रास्ता निकालें। ट्रंप ने कहा कि यह युद्ध हर हफ्ते करीब 7,000 लोगों की जान ले रहा है, जिनमें ज्यादातर सैनिक हैं। उन्होंने इसे रोकने को ‘जरूरी और तत्काल कदम’ बताया।
'पहले भी सात युद्ध रोके, लेकिन यह सबसे मुश्किल'
ट्रंप ने कहा कि उन्होंने पहले अपने कार्यकाल में सात बड़े युद्ध रोकने में सफलता पाई थी। लेकिन रूस-यूक्रेन का युद्ध उनके लिए सबसे कठिन साबित हो रहा है। उनका कहना था कि दोनों पक्षों में शांति वार्ता के प्रति ईमानदारी की कमी है। ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर रूस ने शांति वार्ता में बाधा डाली, तो वह रूसी तेल पर 25 से 50 प्रतिशत तक का भारी टैरिफ लगा सकते हैं।
रूस की ओर से भी आया बयान
इसी बीच, रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने भी बयान दिया कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपने यूक्रेनी समकक्ष वलोदिमीर जेलेंस्की से मिलने के लिए तैयार हैं। हालांकि उन्होंने साफ किया कि इसके लिए एक ठोस एजेंडा जरूरी है, जो फिलहाल तैयार नहीं है। बिना एजेंडा के यह मुलाकात बेनतीजा साबित हो सकती है।
'दोनों पक्षों को पहले खुद बात करनी होगी'
ट्रंप ने आगे कहा कि वह शांति वार्ता में शामिल होना चाहेंगे, लेकिन पहले चाहते हैं कि दोनों नेता आपस में बातचीत करें। उनका मानना है कि अगर पुतिन और जेलेंस्की मिलकर सुलह का रास्ता निकाल लें, तो इस जंग को रोका जा सकता है। उन्होंने दोहराया कि अगर दोनों पक्ष ईमानदारी से कोशिश नहीं करेंगे, तो उन्हें मजबूर होकर कड़े फैसले लेने पड़ सकते हैं।